Sudarshan Today
मध्य प्रदेश

मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना में विवाहित जोड़े भी बैठे थे जयस संगठन ने लगाया आरोपी तहसीलदार को पांच जोडो की सबूत सहित सूची दी जिनका विवाह हो चुका

सुदर्शन टुडे संवाददाता शिवशंकर राठौर

 झिरन्या।आदिवासी समाज एवं जयस संगठन द्वारा तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा गया।

मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना में हो रहे घोटाले को लेकर जयस एवं आदिवासी समाज जन आज तहसील कार्यालय में ज्ञापन सौंपा,ज्ञापन के माध्यम से बताया की मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना में पूर्व से विवाहित जोड़े भी बैठे थे, जिनकी सूची समाजजन ने तहसीलदार को भी दि और कहा की इन लोगों को जैसे पात्रता मिली वैसे ही बाकी 171 जोड़ो को भी पात्रता मिले,समाजजन ने आरोप लगाया की दस्तावेज को देखकर नही लेकिन किसी के दबाव या किसी की सिफारिस में आकर पटवारी एवं समस्त जांच दल ने पात्र लोगों को भी अपात्र किया है, एवं जो योजना में पात्रता नहीं थी उनको पात्रता मिली, यह एक बहुत बड़ा भ्रष्टाचार है,9 फार्म एसे थे जिनको E -Kyc न होने से अपात्र किया इसकी सुचना भी आवेदकों को नहीं दी गईं यह सचिव की कमी बताई है, तहसीलदार को 5 जोड़ो को सबूत सहित सूची दी की इनका विवाह हो चूका है फिर भी योजना का लाभ मिला वैसे ही बाकी को भी मिले, तहसीलदार ने एक हफ्ते में सम्पूर्ण कार्यवाही कर दोषी कर्मचारी पर कार्यवाही का आश्वासन दिया एवं बाकी जोड़ो को आगामी सम्मेलन में योजना का लाभ दिया जायेगा अभी पोर्टल बंद हो चूका है। युवाओं ने कहा हमारी मांगे नहीं मानी जाती है तो, आगे और आंदोलन की तयारी करेंगे।इस अवसर पर, जयस ब्लाक अध्यक्ष बाला निगवाल, उपाध्यक्ष अनिल बामनिया जयस युवा सचिन रंधावा, मगन जाधव, सांई सिंह , विजय खरते जगदीश किराड़े, प्रकाश किराड़े,अजय लाहोरे,भिलसेना से राम दागोड़े ,सामाजिक कार्यकर्ता सीताराम सरपंच, अनारसिंह रंधावा, आदी उपस्थित थे।

Related posts

डिण्डौरी नगर में अवैध रूप से शराब बिक्री पर प्रतिबंध लगाने भाजपा मंडल अध्यक्ष ने दिया पत्र

Ravi Sahu

कुशवाह समाज ने भव्य चल समारोह निकाल कर हर्षोल्लास के साथ मनाई लवकुश जयंती

Ravi Sahu

एम.जी.एम स्कूल में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन कर मनाया गया बाल दिवस

Ravi Sahu

थांदला काकनवानी रोड पर स्थित कपास व्यापारी को आंख में मिर्ची डालकर लूटा एवं वारदात को अंजाम देकर आरोपी फरार हो चुके पुलिस आरोपी को तलाश में लगी

Ravi Sahu

खेलों से देश का नाम होता है रोशन- मंत्री सुश्री मीना सिंह खेल से युवा वर्ग बुराईयों और दुर्व्यसनों से रहते है दूर- कमिष्नर फुटबाल को युवा रूचि लेकर बढाए आगे

Ravi Sahu

आज पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी द्वारा कोतवाली परिसर मैं प्रेस वार्ता आयोजित कर दो पहिया वाहन चोरों का खुलासा किया

Ravi Sahu

Leave a Comment