Sudarshan Today
ganjbasodaमध्य प्रदेश

सीसीटीवी कैमरे की मदद से पकड़ी गई ज्वेलर्स के यहां से पायलें चुराने वाली महिला

 

 

सुदर्शन टुडे गंजबासौदा (नितीश कुमार)। स्थानीय सावरकर चौक स्थित एक ज्वेलर्स की दुकान से चांदी की दो जोड़ी पायल चुराने वाली महिला को पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे की मदद से गिरफ्तार किया। पकड़ी गई महिला के कब्जे से चुराई गई दो जोड़ी पायल जिनका वजन 153 ग्राम बताया गया है। जिन्हें जप्त कर महिला के खिलाफ धारा 380 आईपीसी के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जांच में लिया गया है पकड़ी गई महिला उत्तर प्रदेश के उरई जालौन जिले की निवासी है। महिला को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी निरीक्षक हरकिशन लोहिया, उप निरीक्षक दिव्या परमार, के एल त्रिपाठी, आरक्षक सचिन जाट, रामनिवास मीणा, महिला आरक्षक रोशनी, प्रगति, अंजलि, प्रियंका की भूमिका महत्वपूर्ण रही। उपरोक्त जानकारी एसडीओपी मनोज मिश्रा ने देते हुए बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अपराधियों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है और अपराध करने वालों को तत्काल गिरफ्तार कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि दिनांक 28 अक्टूबर को सूचनाकर्ता लालचंद कुशवाह पिता रामराज कुशवाह उम्र 32 साल निवासी वार्ड 18 गंजबासौदा द्वारा रिपोर्ट किया कि मेरी सावरकर चौक पर सोने चांदी की दुकान है। मैं भोपाल गया था दुकान पर मेरा मुनीम हेमंत कुशवाह बैठा था जब मैं वापिस आया तो मुनीम ने बताया कि दो जोड़ी पायल वजनी 153 ग्राम कीमती 10,000 रुपये की चोरी हो गई हैं। एक अज्ञात महिला पायल खरीदने आई थी जो सीसीटीही में स्पष्ट चोरी करते दिख रही थी। इसी आधार पर गठित टीम ने खोजबीन कर आरोपी महिला को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। रिपोर्ट के आधार पर से अपराध क्र. 444/23 धारा 380 भादवि का कायम कर विवेचना में लिया गया है।

Related posts

बच्चों को तनावमुक्त एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पीएन स्मार्ट स्कूल का उद्देश्य: मंगनु प्रसाद पीएन स्मार्ट स्कूल में परीक्षा फल वितरण और उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थी हुए सम्मानित

Ravi Sahu

पुलवामा मे हुए आतंकी हमले मे शहीद जवानों को युवामोर्चा ने दी श्रद्धांजली

sapnarajput

दतिया पुलिस कप्तान वीरेंद्र कुमार मिश्रा के निर्देशन में ,आचार संहिता को देखते हुए जिले के समस्त थानों पर चेकिंग अभियान चलाया गया

Ravi Sahu

श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह के पाचवे दिन धुम धाम से श्रीकृष्ण व रूखमणी का विवाह संपन्न हुआ

Ravi Sahu

डाट-फटकार, भविष्य निर्माण की आधारशिला-  एडीजीपी डीसी सागर 

Ravi Sahu

उप्र के विधायक का सरंपच कांता यादव ने किया स्वागत

Ravi Sahu

Leave a Comment