Sudarshan Today
मध्य प्रदेश

बच्चों को तनावमुक्त एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पीएन स्मार्ट स्कूल का उद्देश्य: मंगनु प्रसाद पीएन स्मार्ट स्कूल में परीक्षा फल वितरण और उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थी हुए सम्मानित

लोहरदगा सदर के बंजार किस्को स्थित पीएन स्मार्ट इंग्लिश मीडियम स्कूल में शुक्रवार को परीक्षा फल वितरण और उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों का सम्मानित कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें स्कूल के निदेशक मंगनू प्रसाद ने कहा कि पीएन स्मार्ट स्कूल बच्चे की समझ, उनकी रुचि और हुनर को समझते हुए उसे निखारना इस विद्यालय की प्राथमिकता रही है। इसका परिणाम भी उत्साहवर्धक रहा है। जिससे बच्चों का चहुंमुखी विकास नजर आ रहा है। प्रिंसिपल प्रतिमा नीरज साहू ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को क्वालिटी एजुकेशन देकर उन्हें उनकी मंजिल तक पहुंचाना और माता-पिता के सपनों को साकार करना ही हमारा उद्देश्य है। उन्होंने कहा कि बच्चों को तनावमुक्त शिक्षा देना विद्यालय का उद्देश्य है।मौके पर अभिभावकों के समक्ष उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले नर्सरी से चौथी कक्षा तक के विद्यार्थियों को शिक्षकों द्वारा परीक्षाफल वितरण एवं सम्मानित किया गया। जिसमें नर्सरी से आयुषी कुमारी, सर्वेश, रानी उरांव, नर्सरी बी शान्वी साहू, अंश उरांव, परिधि उरांव, एलकेजी की रोशनी उरांव, पूजा मुंडा, खुशी महली, यूकेजी की रमन्ती नगेसिया, साहलमती नगेसिया, दीपक साहू, रूमा भगत, कक्षा एक से सुप्रिया, अंश, अमरजीत, कक्षा दो की रीमा लकड़ा, अमन, नंदू नगेसिया, कक्षा तीन के विंकल, साकेश, संतोष, कक्षा चार के विवेक मुंडा, प्रियंका, राज उराँव, आकांक्षा, सृष्टि उराँव एवं रोनिका को अपनी कक्षा में प्रथम तीन स्थान पर रहने पर सम्मानित किया गया। इसके अलावा बच्चों में पढ़ाई को लेकर स्वच्छ प्रतियोगिता का माहौल बनाने पर बल दिया गया। मौके पर शिक्षक पंकज साहू, अंशु साहू, सुमन तिवारी, निशु तिर्की, सुप्रिया विश्वकर्मा, निशा वर्मा, राधा राजपूत सहित अभिभावक मौजूद थे।

Related posts

दिवाली के बाद बुंदेलखंड में मौनिया नृत्य की टोलियां गांव गांव भ्रमण करते हुए अपनी कृष्ण भक्ति और प्रकृति पूजक सनातन परंपरा को दर्शाती हैं.

Ravi Sahu

सीहोर जिले के आष्टा में आरटीओ की बड़ी कार्रवाई अनेकों वाहनों पर की गई कार्यवाही किया गया जुर्माना

Ravi Sahu

राहुल पांडेय बने सर्वजन न्याय मंच के अध्यक्ष

Ravi Sahu

आधार सेंटरों में अधिक शुल्क लेने पर आईडी होगी बंद और 50 हजार का जुर्माना लगेगा

Ravi Sahu

ट्रेन की चपेट में 40 वर्षीय युवक गम्भीर रूप से हुआ घायल 108 की मदद से पंहुचा जिला अस्पताल

Ravi Sahu

शिवपुराण कथा के लिए सैंकडों कार्यकर्ताओं ने ली जिम्मेदारी

Ravi Sahu

Leave a Comment