Sudarshan Today
DAMOH

यह चुनाव आप के भविष्य का जो गारंटी वचन दिये है वह निभायेगें- प्रियंका गांधी

संवाददाता रानू जावेद खान जवेरा दमोह

अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की महासचिव श्रीमती प्रियंका गांधी एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का हेलीकाफ्टर द्वारा निर्धारित समय पर दमोह आगमन हुआ। हैलीपेड़ से सभा स्थल तक कई स्थानों किल्लाई नाका जिला कांग्रेस कार्यालय बस स्टेण्ड घंटाघर पर भारी संख्या में फूल वर्षा कर उनका स्वागत किया गया घंटाघर स्थित गांधी प्रतिमा अंबेडकर चौक पर उन्होंने बाबा साहब को नमन किया। श्रीमती प्रियंका गांधी ने महाराणा प्रताप स्थित ग्राउण्ड पर आयोजित आमसभा को संबोधित करते हुए कहा कि पिछले 18 वर्षो से जो काम भाजपा ने नहीं किया वह चुनाव के दो महिने पहले महिलाओं के खाते में रूपये डालकर पुनः सत्ता में आने का सपना देख रहे है किंतु उन्हें मालूम होना चाहिये कि आज की नारी जागरूक है वह भाजपा के दोहरे चरित्र को जान चुकी है इन्होंने नौजवानों के रोजगार के साथ छलावा किया है खाने की वस्तुए, पढ़ाई की कापी किताबो तक पर जीएसटी लगा दी। चुनाव आते ही यह लोग धर्म और जाति की राजनीति करने लगते है। यह चुनाव आपके भविष्य का चुनाव है।। पूर्व मुख्यमंत्री एवं मप्र कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ ने कहा कि शिवराज जी जैसी नौटंकी करना और झूठी घोषणायें करना उन्हें नहीं आता वह जो कहते है वह करके दिखाते है। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रतनचंद जैन ने कहा कि कमलनाथ जी ने जिले की चारों सीटो दमोह से अजय टंडन जबेरा से प्रताप सिंह पथरिया से राव बृजेन्द्र सिंह, हटा से प्रदीप खटीक को कांग्रेस का प्रत्याशी घोषित किया है वह सभी सहज सरल एवं जमीनी कार्यकर्ता है और वह इस मंच से विश्वास के साथ कहते है चारो प्रत्याशियों को विजयी बनाकर विधानसभा में भेजेगें। विधायक अजय टंडन ने कहा कि बुंदेलखण्ड के दमोह में आकर उन्होनें शंखनाद किया है और यहां का उनका पहला दौरा है इंद्रिरा जी जैसा व्यक्त्वि रखने वाली प्रियंका जी का भाषण सुनने हजारों की संख्या में व्यक्ति और उतनी भारी संख्या में महिलाएं आई। कार्यक्रम का संचालन सीपी मित्तल ने किया। राष्ट्रीय कांग्रेस के सचिव कमलकांत शर्मा सभा प्रभारी सुधांसु द्विवेदी, श्रीराम पारासर, सुरेश पचौरी, रंजीता गौरव पटेल, मंजु वीरेन्द्र राय मनु मिश्रा, मानक पटेल, सतीश जैन मनीषा दुबे रूद्रप्रताप सिंह, लक्ष्मण सींग, सुषमा विक्रम ठाकुर, राशु चौहान, रोहन पाठक, राजा राय, राजेश तिवारी, संजय चौरसिया,  निधि श्रीवास्तव, वीरेन्द्र राजपूत, नितिन मिश्रा, मंजीत यादव, बबलू भट्ट, रोहन पाठक, राजा राय, राजेश तिवारी, संजय चौरसिया, पारूल टंडन, पवन गुप्ता, शिवम राय, परम यादव, प्रफुल्ल श्रीवास्तव, केके वर्मा, भूपेन्द्र आजवानी, आशीष पटेल, अरूण मिश्रा, अनिल जैन, अखिल टंडन, बृजेश पटेल, अमर सिंह सहित मंडलम सेक्टर प्रकोष्ठ सहित जिले के कांग्रेसजनों एवं आमजनता की उपस्थिति रहीं।

Related posts

सूरदास काे हुए थे राधाकृष्ण के दर्शन – आचार्य पंडित रवि शास्त्री महाराज 

Ravi Sahu

राजस्थान में प्रतिभाओं ने बढ़ाया दमोह का गौरव गुलाबी नगरी जयपुर में बताया केसे रहें तनावमुक्त हुई रंगारंग प्रस्तुतियां

Ravi Sahu

अनुभूति कार्यक्रम में विद्यार्थियों को दी प्रकृति की जानकारी,बताया महत्व

Ravi Sahu

भगवती मानव कल्याण संगठन एवं भारतीय शक्ति चेतना पार्टी शाखा तेंदूखेड़ा जिला

Ravi Sahu

जबेरा विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी धर्मेंद्र सिंह लोधी ने समर्थको के साथ दमोह पहुंचकर भरा नामांकन

Ravi Sahu

सतधरू परियोजना की लाइन टूटी, हाईटेंशन तार को छू रहा पानी, राहगीरों की जान को खतरा।

Ravi Sahu

Leave a Comment