Sudarshan Today
Other

मंदसौर जिले के गांव धमनार में नाक पर मुक्का मार कर किया रावण का वध ।

 दलोदा से विक्रम सिंह राजपूत की रिपोर्ट

प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी दशहरा पर्व ग्रामवासियो द्वारा धूमधाम से मनाया गया । दूर दूर से गांव की बहन बेटिया इस पर्व को मनाने पहुँची । दीपावली से ज्यादा गांव के लोग इस पर्व को ज्यादा मान्यता देते है इस दिन हर घर मेहमाननवाजी होती है हर घर मे नमकीन ओर मिठाई बनाई गई । ग्रामवासियो द्वारा हर घर के आगे रंगोलियां बनाई गई इसके बाद सीधे राम रावण के युद्ध की तैयारी की गई सभी लोग सीमेंट से बनी रावण की प्रतिमा के पास पहुँचे जहा पर जोरदार आतिशबाजी की गई ओर राम और रावण की सेना के बीच जलते हुए टोबलो से युद्ध की शुरुआत की गई । राम की सेना की ओर से जलते हुए टोबले रावण की सेना के ऊपर फेके गए । करीब 40 -मिनट चले इस युद्ध मे राम सेना की ओर से दशरथ धाकड़ ने रावण की नाक पर मुक्का मारकर वध किया । जिसके बाद राम की सेना का विजय जुलूस जय जय सियाराम के नारे लगाते हुए हनुमान मंदिर पहुँचकर गांव के प्रमुख मार्गों से होता हुआ निकला जहा जगह जगह रथ में सवार भगवान श्रीराम के विजय जुलूस की पूजा अर्चना की गई तत्पश्यात श्रीराम मंदिर में महाआरती की गई एवम प्रसादी का वितरण किया गया । इस मौके पर थाना क्षेत्र की पुलिस विद्युत विभाग एवम पंचायत के कर्मचारी तथा गांव के कोटवार मौजूद थे ।

 

Related posts

सात जिला अधिकारियों को शोकाज नोटिस

Ravi Sahu

ग्राम पंचायत लामता मे मनाया गया स्वच्छ्ता दिवस एवं वृद्धजन का किया सम्मान

Ravi Sahu

रबी फसल पंजीयन में किसानों की समस्या के निराकरण के लिए विकासखंड स्तरीय नोडल अधिकारी नियुक्त

Ravi Sahu

महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण इसलिए ताकि वह निर्णायक भूमिका निभाएं -अमृता यादव

Ravi Sahu

पूजन हवन के उपरांत’ ’गणेश विसर्जन का सिलसिला शुरू’

Ravi Sahu

प्रभु श्री राम का प्राकट्य उत्सव धूमधाम से मनाया

Ravi Sahu

Leave a Comment