Sudarshan Today
Other

ग्राम पंचायत लामता मे मनाया गया स्वच्छ्ता दिवस एवं वृद्धजन का किया सम्मान

जिला संवाददाता धनेश कुमार की रिपोर्ट (सुदर्शन टुडे )

बालाघाट अंतर्गत लामता :-

शासकीय महाविद्यालय लामता के राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवको ने साफ सफाई कर ग्रामीणों को दिया स्वच्छ्ता का संदेश।लामता :- ग्राम पंचायत लामता मे आज दिनाँक को भारत सरकार के आदेशानुसार समूचे भारत में महात्मा गांधी के सपने को साकार करने हेतु स्वच्छता अभियान चलाया गया है । इसी तारतम्य में ग्राम पंचायत लामता के सरपंच हुलासमल कोचर ,उप सरपंच पंच सचिव ,सहसचिव ,लामता के गणमान्य नागरिक एवँ समस्त ग्रामवासी, ,तहसीलदार एवं पुलिस प्रशासन तथा शासकीय महाविद्यालय लामता के राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वमसेवको द्वारा लामता के पंचायत भवन ,बस स्टैंड ,थाना परिसर ,स्वास्थ्य केंद्र लामता ,बैहर सड़क मार्ग ,हनुमान मंदिर ,मस्जिद के सामने कूड़ा कचरा एवं पॉलीथिन उठा कर डस्ट बिन में उठाकर रखा गया । शासकीय महाविद्यालय लामता के स्वयंसेवको द्वारा 1 घण्टे का श्रमदान कर लामता के सार्वजनिक स्थलों कचरे को सफाई कर ग्रामीण जनता को स्वच्छता का संदेश दिया ,स्वयंसेवको ने सफाई करते हुए नारे लगाकर जनता को स्वच्छता के विषय मे महत्त्वपूर्ण संदेश दिया । इस अवसर में लामता सरपंच हुलासमल कोचर ,नायब तहसीलदार तेजलाल धुर्वे , थाना प्रभारी पी एस डामोर ,लामता पुलिस बल ,लामता पटवारी धीरज रॉय उप सरपंच राजेन्द्र मानेश्वर ,सचिव श्रीचंद पंचेश्वर ,सहसचिव शरद जायसवाल , लामता कोटवार दिनेश , दिलीप चौहान ,सामाजिक कार्यकर्ता शत्रुघन असाटी ,विंनोद गेडाम ,सुशील कोचर , गुलाब पांडे के उपस्तिथि में शासकीय महाविद्यालय लामता के कृष्ण सिंह के मार्ग दर्शन में राष्ट्रीय सेवा इकाई के स्वयंसेवक ब्रजेश दमाहे ,प्रतीक चौधरी ,आशिका जैन , चेतन ठाकरे ,योगेश तुरकर ,दुर्गेश टेम्भरे ,काजल एनिश ,खुशबू ,वर्षा इंदुरकर , संगीता ठाकरे ,विकाश बिसेन रत्नप्रिया , ओमप्रकाश इन सभी स्वयंसेवको के स्वछता ही सेवा है का परिचय देते हुए स्वछता रैली निकालकर स्वच्छता अभियान चला कर ग्रामीणजनों को स्वच्छता का सन्देश दिया गया ।

Related posts

ग्राम पंचायत डेंगा मोहचार में पहुंची विकसित भारत संकल्प यात्रा

Ravi Sahu

व्यापारियों ने की डाक नीलामी बंद तो किसा. लगभग 2 घंटे बाद पुन: शुरू हुई डाक नीलामी नों ने किया प्रदर्शन

Ravi Sahu

मनासा_पंजाबी समाज के धर्मगुरु नानकदेव का जन्म उत्सव 27 नवच. सोमवार को पूरी आस्था के साथ उत्साह पूर्वक मनाया जाएगा ।

Ravi Sahu

प्रभु पालनहार है वे शरण में आए भक्तों के दुख हर लेते हैं ~ पंडित हरिकिशन दुबे

Ravi Sahu

वैज्ञानिक विधि से चना की खेती कर किसान अपनी आमदनी बढ़ाएं: अख्तर अंसारी

Ravi Sahu

सरोज पाण्डेय का बयान महिलाओं के लिए अपमानजनक – ज्योत्स्ना महंत मैं तो पति के मार्गदर्शन में चलती हूं, सरोज किसके कहने पर…?

Ravi Sahu

Leave a Comment