Sudarshan Today
Other

थाना जीआरपी विदिशा को मिली बड़ी कामयाबी करीब साढे 19 लाख कीमती सोना चांदी के जेवरात से भरे बैग समेत व्यक्ति को पकड़ा

लोकेशन विदिशा धर्मेंद्र गुप्ता की रिपोर्ट

विधानसभा निर्वाचन अंतर्गत विदिशा के रेलवे स्टेशन पर चल रही सघन जांच पड़ताल में करीबन साढे उन्नीस लाख रुपये के सोने एवं चांदी से बने जेवरातों के साथ एक व्यक्ति को पकड़ने मे जीआरपी थाना विदिशा की टीम को कामयाबी मिली है। जीआरपी थाना विदिशा की टीम द्वारा रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर संदेहियों पर नजर रखी जा रही थी इसी दरमियान रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म क्रमांक एक पर एक व्यक्ति को देखा गया जिसके पास काले रंग का बैग था। उक्त व्यक्ति से पूछताछ और उसके बैग की तलाशी लेने पर उसके बैग में से लगभग साढ़े उन्नीस लाख रुपए कीमती सोने और चांदी के जेवरात बरामद कर नियमानुसार कार्यवाही की गई है। विधानसभा निर्वाचन 2023 के परिप्रेक्ष्य मे आयोग के निर्देशानुसार आदर्श आचरण संहिता के पालन में मध्यप्रदेश राज्य में अवैध रुप से परिवहन किये जा रहे नगदी रुपये, मादक पदार्थ, सोने चांदी समेत अन्य कीमती धातु अथवा आभूषण, देशी-विदेशी शराब, मतदाताओं को प्रलोभित किये जाने के उद्देश्य से वितरित किये जाने वाले उपहार आदि के संबंध में जप्ती कार्यवाही हेतु जांच की जा रही है। रेल पुलिस इकाई भोपाल के क्षैत्रान्तर्गत रेल्वे स्टेशन एवं ट्रेनो मे सघन चेकिंग हेतु पुलिस अधीक्षक रेल भोपाल श्री हितेश चौधरी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रेल भोपाल श्री प्रदीप पटेल के कुशल मार्गदर्शन में थाना जीआरपी विदिशा थाना प्रभारी निरीक्षक बबीता कठेरिया द्वारा हमराह स्टाफ एवं एसएसटी टीम विदिशा जीआरपी व आरपीएफ स्टाफ के द्वारा चैकिंग के दौरान रेल्वे स्टेशन विदिशा के प्लेटफार्म नम्बर 01 के ओवर ब्रिज के पास बने मुख्य प्रवेश द्वार पर एक व्यक्ति हाथ मे काला बैग जो देखने मे भारी लग रहा था को निकलते दिखा। व्यक्ति पर संदेह होने पर उक्त व्यक्ति को रोककर नाम पता पूछा तो उक्त व्यक्ति ने अपना नाम कैलाश कुमार पिता स्वर्गीय अमृतलाल जैन उम्र 65 साल, निवासी माधवगंज बताया। उक्त व्यक्ति के पास पाए गए काले कलर के बैग की तलाशी लेते समय बैग के अन्दर डब्बो व पॉलीथिन के पैकेटो के अन्दर पीली धातु सोने जैसी एवं सफेद धातु चांदी जैसी के जेवर रखे होना पाया गया। उक्त व्यक्ति से सोने व चांदी जैसी धातु के जेवरों के संबंध में पूछताछ करने पर सोने व चांदी के जेवरात होना बताया व बिल एवं दुकान के संबंध में पूछताछ पर कोई भी दुकान नहीं होना व कागजात बिल आदि पेश नहीं किये तथा उचित कारण नहीं बताया। उक्त व्यक्ति को विधानसभा निर्वाचन के दौरान लागू आदर्श आचार संहिता के बारे मे बताकर थाना लेकर आये। थाने में उक्त व्यक्ति के समक्ष सोने व चांदी के जेवरातों की तौल करायी गई जो सोने के जेवर बजनी 200 ग्राम कीमती 12 लाख 20 हजार एवं चांदी के जेवर बजनी 9 किलो 970 ग्राम कीमती 7 लाख 12 हजार 855 रुपये कुल कीमती 19 लाख 32 हजार 855 रुपए का होना पाया गया। जिसके संबंध मे आयकर विभाग जिला विदिशा को जानकारी दी गई। उक्त कार्य में जीआरपी थाना विदिशा से निरीक्षक बबीता कठेरिया, सउनि प्रहलाद सिंह यादव, सउनि राहुल यादव आरपीएफ प्रआर 215 शिवराज यादव, प्रआर 198 छतर सिंह, प्रआर 159 सूर्य प्रकाश चौबे आरआईबी, आर 548 वीरेन्द्र यादव, आर 509 उदयवीर सिंह, आर मोहित आर.पी.एफ. की सराहनीय भूमिका रही।

Related posts

राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा पुरातन स्वयंसेवकों के विदाई समारोह का आयोजन किया गया 

Ravi Sahu

महा‍महिम राज्यपाल म0प्र0 ने एडीजीपी डी.सी. सागर को उत्कृष्ट निर्वाचन कार्य के लिए किया सम्मानित 

Ravi Sahu

82 बूथों पर 8679 बच्चों   पोलियोरोधी दवा पिलाने का रखा गया लक्ष्य

Ravi Sahu

आयुष्मान कार्ड से निजी अस्पतालों में मुफ्त इलाज की सुविधा

Ravi Sahu

अनियंत्रित होकर गड्ढे में गिरी ट्रक वाहन

Ravi Sahu

माँ मंगला भवानी की पूजा अर्चना करने से भक्तों की मनोकामना पूरी होती है

Ravi Sahu

Leave a Comment