Sudarshan Today
नर्मदापुरममध्य प्रदेश

सर्विस एवं हाउस कीपिंग प्रशिक्षण का हुआ शुभारंभ

 

संवाददाता, नेहा सिं

प्रशिक्षण पाकर 25 महिलायें होंगी आत्मनिर्भ

नर्मदापुरम । मध्य प्रदेश टूरिज्म बोर्ड के द्वारा संचालित महिलाओं हेतु सुरक्षित पर्यटन स्थल परियोजना के अंतर्गत जिला पुरातत्व पर्यटन एवं संस्कृति परिषद के सहयोग एवं इंडियन ग्रामीण सर्विसेज के द्वारा पचमढ़ी पर्यटन स्थल में सर्विस एवं हाउस कीपिंग प्रशिक्षण का शुभारंभ सात होटल में किया गया । प्रशिक्षण का उद्घाटन मध्य प्रदेश पर्यटन विकास निगम पचमढ़ी के प्रबंधक एच एस दंडोतिया , साकेत होटल संचालक संजय के द्वारा सरस्वती जी का पूजन एवं दीप प्रज्वलन कर शुभारंभ किया गया। प्रशिक्षण में इंडियन ग्रामीण सर्विसेज से पचमढ़ी संकुल प्रमुख अर्चना दास ने बताया के मध्य प्रदेश पर्यटन बोर्ड द्वारा प्रदेश के 50 पर्यटन स्थल पर विभिन्न प्रकार की कौशल वर्धन प्रशिक्षण महिलाओं को दिला कर पर्यटन स्थल में रोजगार से जोड़ने के साथ-साथ पर्यटन स्थल को महिला पर्यटक के लिए अनुकूल बनाने की पहल की जा रही है जिसके माध्यम से पचमढ़ी एवं आसपास के ग्रामों की महिलाओ को रोजगार से जोड़ा जा सकेगा इससे महिलाओ में आत्मविश्वास भी बढ़ेगा एवं महिलाएं आत्मनिर्भर होंगी । साथ ही अपने परिवार का रोजगार का माध्यम बन पाएंगे जिसके माध्यम से आत्म सम्मान भी बढ़ेगा

प्रबंधक एस एच दंडोतिया द्वारा प्रशिक्षुओं को बताया गया की आपको हिम्मत से काम करना होगा और कोई काम छोटा या बढ़ा नही होता है बस मन में कार्य करने की इच्छा होना चाहिए किसी भी कार्य को छोटे से शुरू किया जाता है और धीरे धीरे हम आगे बढ़ते जाएंगे । प्रशिक्षण प्रशिक्षक कार्तिक हेगड़े के द्वारा 15 दिवस तक 25 महिलाओं को एक साथ दिया जाएगा। जिला पुरातत्व पर्यटन एवं संस्कृति परिषद पर्यटन प्रबंधक मनोज सिंह ठाकुर ,इंडियन ग्रामीण सर्विसेज से संतोष कुमरे, लवी मवासी, रजनी, नंदनी मैहरा ममता , किरण, आरती, सोनिया आदि उपस्थित रहे।

Related posts

बारिश बनी मुसीबत कई गांव की फसले हुई चौपट

Ravi Sahu

कांग्रेश ने किसान जन आक्रोश रैली का आयोजन, राज्यपाल को भी सौंपा ज्ञापन

Ravi Sahu

राम नवमी पर निकाला जुलूस

asmitakushwaha

चाचौड़ा पुलिस ने 12 बोर की अवैध बंदूक सहित आरोपी को दबोचा

Ravi Sahu

गैरतगंज में पीजी कॉलेज खोले जाने की मांग को लेकर विधार्थी परिषद ने किया विरोध प्रदर्शन के बीच नारेबाजी के साथ फूंका पुतला 

Ravi Sahu

जल जीवन मिशन मतलब नल खोलते ही आम नागरिकों को पानी मिले- कलेक्टर श्री कुमार जल जीवन मिशन योजनाओं की कलेक्टर ने की समीक्षा

Ravi Sahu

Leave a Comment