Sudarshan Today
DAMOH

अमवाही तेन्दूखेड़ा में 24 घंटे का अखंड दुर्गा चालीसा पाठ का समापन राष्ट्रीय अध्यक्ष बहन संध्या शुक्ला हुए शामिल

 संवाददाता रानू जावेद खान जवेरा दमोह

दमोह जिले के जबेरा विधानसभा के अमवाही तेन्दूखेड़ा मैं 24 घंटे का अखंड श्री दुर्गा चालीसा पाठ का आयोजन किया गया जिसमें चालीसा समापन के अवसर पर भारतीय शक्ति चेतना पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष दीदी संध्या शुक्ला एवं भगवती मानव कल्याण संगठन केंद्रीय मुख्य सचिव आशीष शुक्ला का आगमन हुआ इस अवसर पर पूज्य दीदी संध्या शुक्ला ने कहा कि हमें समाज को नशा मांसाहार और भय से मुक्त करना है शक्तिपुत्र महाराज द्वारा गठित भगवती मानव कल्याण संगठन का एकमात्र उद्देश्य मानवता की सेवा है साथ साथ अपने जीवन मे भी ध्यान देना शुरू कर दो अपने जीवन को सत्कर्मो की ओर बढ़ा दुसरो की सेवा में लगा दो जनकल्याण के मार्ग पर आगे पर आगे बढ़ा दो और देखो सच्चे धर्मवान योद्धा कैसे बनते हो और उसके लिए सबसे पहले गुरुदेव जी ने बताता की किसी भी देवी देवता का आप किसी भी गुरु से जुड़े हुए हो आप किसी की भी आराधना साधना घर मे करते हो मगर उसी घर मे प्रकृति सत्ता का आशीर्वाद आ सकता है जो घर पूरी तरह से नशा मांसाहार मुक्त और चरित्रवानों का जीवन जीने वाला परिवार होगा किसी भी सात्विक देवी देवता का आशीर्वाद का आशीर्वाद आपके जीवन में तब तक जुड़ ही नहीं सकता यदि यदि आप अपने जीवन में नशे को स्थान देकर रखते हैं चूंकि नशा करने वाले व्यक्तियों के जीवन में उनके घरों में उनके परिवार में कभी सुख शांति आ ही नहीं सकती इस दौरान नशा मुक्ति जन जागरण रैली निकाली गई जिसमें हजारों की संख्या में गुरु भाई बहनों शामिल होकर पूज्य गुरुदेव का संदेश जन-जन तक पहुंचाया

Related posts

धूमधाम से हुई महाराजा अग्रसेन की 19वीं महाआरती

Ravi Sahu

परासई में छाया जलसंकट दो हेड पंप के सहारे ग्रामीण जल जीवन मिशन योजना बनी शो फीस

Ravi Sahu

द्वारिका के राजमहलो मे बड़ी धूमधाम से सम्पन्न हुआ था रूक्मिणी का विवाह-आचार्य पंडित रवि शास्त्री महाराज

Ravi Sahu

जिला चिकित्सालय में मनाया गया रक्तदान शिविर

Ravi Sahu

हमे निज धर्म पर चलना सिखाती रोज रामायण राम  कथा सुनने का महत्त्व

Ravi Sahu

संसार में भगवान कृष्ण ही सृष्टि का सृजन, पालन और संहार करते हैं पंडित उमा शंकर शास्त्री

Ravi Sahu

Leave a Comment