Sudarshan Today
NARSHINGHPUR

दो साल पहले बनी पुलिया का होने लगा मिट्टी कटा गढ्ढों के साथ दुर्घटनाओं की आशंका बढ़

✍️ धर्मेंद्र साहू

7049097355

✍️ नरसिंहपुर- तेंदूखेड़ा के वार्ड क्रमांक 05 के अंतर्गत आने वाले पुजारी मुहल्ले में घोघरा नाले पर दो साल पूर्व बनी 22 लाख रुपए की राशि से पुलिया में बाढ़ के लगातार पानी लगने से मिट्टी का कटाव हो जाने के कारण जहां गड्ढे निकल आये है वहीं पुलिया के ऊपर से निकलने वाले छोटे छोटे बच्चों को गिरने के साथ बाहन निकलने के समय घटनायें घटित होने की आशंकाएं बढ़ गई है। गौरतलब रहे कि नगर के प्रतिष्ठित हरसिद्धि मंदिर दर्शन करने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु इसी नाले पर बनी दो अलग अलग स्थानों से पुलियों से आना जाना किया करते हैं। छोटी पुलिया से अधिकांश लोग पैदल आना जाना कर लिया करते हैं लेकिन इस पुलिया से लोग छोटे बड़े बाहनों से ही आना जाना किया करते हैं।इस बड़ी पुलिया का निर्माण करवाने के पीछे भी यही एक कारण और यह था कि बरसात में भी लोगों का आवागमन होता रहे और बाहनों का आवागमन भी होता रहे। लेकिन इस कटाव से लोगों में संशय पूर्ण स्थिति बनी हुई है। निर्माण के दौरान भी इसकी गुणवत्ता को लेकर सवाल उठाए गये थे जिसमें गुणवत्ता पूर्ण सामग्री के साथ नीचे से ही मजबूत पिचिंग की बात रखी गई थी। और दोनों तरफ से आवागमन हेतु श्रेष्ठ गुणवत्ता की मांग स्थानीय लोगों द्वारा की गई थी। हरसिद्धि मंदिर जाने के साथ वार्ड वासी नगर के लोगों का यहां से आवागमन बना ही रहता है। शीघ्र उचित निराकरण की मांग की गई है।इनका कहना है नाले में बाढ़ का पानी अधिक होने के कारण कटाव हुआ है। मौके पर जाकर देखा भी है शीघ्र ही उचित व्यवस्था कराई जा रही है।
श्रीकांत पाटर सी एम ओ तेंदूखेड़ा

Related posts

रास्ते कितने भी कठिन हों… लेकिन हम आप तक हर हाल में पहुंचेंगे

Ravi Sahu

नगर पालिका कार्यालय के ठीक सामने बने नेहरू पार्क की हालात खराब, सालों से फुटि पड़ी है लाइट्स

Ravi Sahu

संदेशखाली अत्याचार के खिलाफ एकत्रित हुई सकल हिंदू समाज.. संतों की अगुआई में महामहिम राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन..

Ravi Sahu

बी. एस. एल. पब्लिक स्कूल में शुरू हुआ दो दिवसीय स्पोर्ट्स डे का आयोजन

Ravi Sahu

कलेक्टर एवं एसपी ने किया चेकपोस्ट का निरीक्षण

Ravi Sahu

करेली बस्ती नाके पर वाहन की जांच के दौरान 2 लाख रुपये जब्त

Ravi Sahu

Leave a Comment