Sudarshan Today
rajgarh

कलेक्‍टर ने स्‍कूलों में शैक्षणिक व्‍यवस्‍था देखी।

सुदर्शन टुडे राजगढ़

राजगढ । कलेक्टर हर्ष दीक्षित ने राजगढ़ विकासखंड अंतर्गत शालाओं का भ्रमण किया। जिसमें प्राथमिक विद्यालय पड़िया का अवलोकन किया गया। प्राथमिक विद्यालय पड़िया में कलेक्टर द्वारा शाला में एफएलएन एवं स्टेट एजुकेशन अचीवमेंट सर्वे हेतु की जा रही तैयारी की समीक्षा की गई। कलेक्टर द्वारा कक्षावार बच्चों से प्रश्न किए गए, साथ ही शिक्षकों द्वारा खरीदे गए टैबलेट का उपयोग क्लासरूम शिक्षण में करने के लिए निर्देशित किया गया। प्राथमिक विद्यालय करड़िया में कलेक्टर द्वारा एफएलएन एवं स्टेट अचीवमेंट सर्वे की तैयारी हेतु बच्चों की लगभग एक घंटे की क्लास ली गई, जिसमें उन्हें स्टेट एजुकेशन अचीवमेंट सर्वे की तैयारी हेतु प्रश्न कलेक्टर द्वारा किए गए। जिनके बच्चों द्वारा जवाब दिए गए। वहीं प्राथमिक विद्यालय पड़ल्या के अवलोकन में स्टेट एजुकेशन अचीवमेंट सर्वे की तैयारी अपेक्षाकृत कम पाई गई। जिस पर कलेक्टर द्वारा शाला के शिक्षकों को बच्चों का स्तर सुधारने हेतु 15 दिवस का समय दिया गया तथा 15 दिवस बाद कलेक्टर द्वारा पुनः शाला का भ्रमण कर अवलोकन हेतु कहां गया। भ्रमण के दौरान श्री ओ.पी. नामदेव, एपीसी एवं सुश्री शीतल कौशरवाल साथ रहे।

Related posts

मां जालपा भवन पर आज उमड़ेगी भक्तों की भीड़,समिति ने व्यवस्थाएं कराई दुरुस्त।

Ravi Sahu

संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों की हड़ताल 21वें दिन समाप्त

Ravi Sahu

इंडियन क्रिकेट क्लब ने अपने नाम की स्वामी विवेकानंद ट्रॉफी।

Ravi Sahu

विद्या भारती द्वारा किया गया आचार्य दक्षिता वर्ग।

Ravi Sahu

300 रुपए के लिए केब ड्राइवर की ले ली शराब के नशे में जान।

Ravi Sahu

26 लाख की लागत से होगा सीसी रोड निर्माण।वार्ड 6 में नपा अध्यक्ष प्रतिनिधि व परिषद सदस्य ने किया भूमि

Ravi Sahu

Leave a Comment