Sudarshan Today
shadol

मंज़िल उन्हीं को मिलती है जिनके सपनों में जान होती है पंख से कुछ नहीं होता हौसलों से उड़ान होती है :- चीनी

आशीष नामदेव शहडोल जिला ब्यूरो

छात्र पलक वाधवानी को पार्षद व समाजसेवी पवन कुमार चीनी ने कमिश्नर शहडोल संभाग राजीव शर्मा व अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक डीसी सागर के उपस्थिति में टैबलेट देकर किया सम्मान  शहडोल। नवगठित नगर परिषद बरगवां अमलाई के वार्ड क्रमांक 07 के पार्षद व समाजसेवी पवन कुमार चीनी के द्वारा नगर परिषद बरगवां अमलाई के वार्ड क्रमांक 6 अमलाई में निवास करने वाले मनीष वाधवानी की भतीजी व स्वर्गीय विजय वाधवानी की पुत्री केंद्रीय विद्यालय धनपुरी कालरी की छात्र कक्षा 10 सीबीएसई बोर्ड की छात्रा पलक वाधवानी को पार्षद पवन कुमार चीनी के द्वारा कमिश्नर शहडोल संभाग राजीव शर्मा व अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक डीसी सागर की उपस्थिति में अमलाई कॉलरी स्टेडियम में राज्य स्तरीय शालेय बालक-बालिका वर्ग फुटबॉल प्रतियोगिता के समापन के दौरान टैबलेट प्रदान किया गया, समाजसेवी व पार्षद पवन कुमार-चीनी ने कहा कि मंज़िल उन्हीं को मिलती है जिनके सपनों में जान होती है पंख आशीष नामदेव शहडोल जिला ब्यूरो कुछ नहीं होता हौसलों से उड़ान होती है हमेशा बड़ी जिम्मेदारी उठाने के बारे में सोचें, लक्ष्य बनाकर पढ़ाई करें, सफलता अपने-आप कदम चूमेगी, छात्रा पलक वाधवानी कक्षा 10वी सीबीएसई की बोर्ड परीक्षा में 95 प्रतिशत अंक हासिल कर विद्यालय और अपने माता- पिता सहित शहडोल तथा अनूपपुर जिले को गौरवान्वित किया था।केंद्रीय विद्यालय विद्यालय परिवार धनपुरी ने पार्षद व समाजसेवी पवन कुमार चीनी को इस नेक कार्यों के लिए पूरा विद्यालय परिवार धन्यवाद ज्ञापित किया है। इसके पहले भी शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अमलाई कॉलरी की छात्रा सुमन दास पनिका को भी दसवीं बोर्ड परीक्षा में 95 प्रतिशत अंक लाने पर टैबलेट प्रदान किया था साथ ही बोर्ड परीक्षा में मध्य प्रदेश में टॉप टेन में शामिल छात्र अमन पनिका को भी पार्षद पवन कुमार चीनी द्वारा लैपटॉप देकर सम्मान किया था, जिसके लिए उनके परिवार के द्वारा पार्षद समाजसेवी को धन्यवाद ज्ञापित किया था, नेक कार्यों में लोगों के प्रति आगे बढ़कर आना जैसे ब्लड डोनेट करना गरीब लोगों के यहां शादी विवाह में मदद करना उनकी आदत सी बन गई है खेल कूद हो या फिर धार्मिक कार्य हो सब में अपनी सहभागिता निभाना उनका महत्वपूर्ण कार्य हैं, कोरोना काल में सुबह शाम गरीब बेसहाये लोगों को भोजन उपलब्ध कराना उनकी आदत सी बन गई थी, अपने आप में एक मसीहा बनकर लोगों की मदद करना उनकी आदत सी बन गई है, जिसके लिए वह जाने व पहचाने जाते हैं उसका जीता जागता उदाहरण है, समाजसेवी व पार्षद पवन कुमार चीनी जिन्होंने वह करके दिखाया जिसके लिए पूरा विद्यालय परिवार सहित शहडोल तथा अनूपपुर जिला धन्यवाद ज्ञापित कर रहा है, फुटबॉल प्रतियोगिता के दौरान इंटक महामंत्री समाजसेवी अमरजीत सिंह, रवि दुबे एवं पूरे मध्य प्रदेश से आए हुए खिलाड़ी सहित शासकीय हाई सेकेंडरी स्कूल अमलाई कॉलरी के छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे ।

Related posts

मतदाता जागरूकता कार्यक्रम निरंतर जारी

Ravi Sahu

सबको साथ लेकर चलना सेवानिवृत्त अपर कलेक्टर की पहचान- कलेक्टर सभी के सहयोग से परिवार की तरह हुआ महसूस- अपर कलेक्टर सेवा निवृत्त पर अपर कलेक्टर को दी गई भावभीनी विदाई

Ravi Sahu

भारतीय जनता पार्टी की शानदार जीत पर नवनिर्वाचित विधायक जयसिंह मरावी के साथ निकला विजयी जुलूस

Ravi Sahu

संघर्ष सेवा समिति के कार्यों को देखकर कार्यालय पहुँचे पूर्व मंत्री एवं अप्रवासी भारतीय

Ravi Sahu

NSUI शहडोल ने मनाया 54 वा स्थापना दिवस

Ravi Sahu

रक्‍तदान शिविर में सभी से रक्‍तदान करने एवं सहभागिता निभाने कलेक्‍टर ने की अपील, रक्तदान महादान

Ravi Sahu

Leave a Comment