Sudarshan Today
shadol

संघर्ष सेवा समिति के कार्यों को देखकर कार्यालय पहुँचे पूर्व मंत्री एवं अप्रवासी भारतीय

संदीप एक सैनिक की तरह कर रहे हैं समाजसेवा का कार्यः ग्रुप कैप्टन मनोज श्रीवास्तव

संदीप सरावगी से लें समाज सेवा की प्रेरणाः बिहारी लाल आर्य

संघर्ष सेवा समिति के लिए सदैव रहूंगा तत्परः एनआरआई प्रदीप श्रीवास्तव

जिला ब्यूरो चीफ आनन्द साहू

झाँसी। संघर्ष सेवा समिति के कार्यों को देखकर जनपद ही नहीं अब ख्याति विदेशों तक पहुँच रही है, दो दिन पूर्व बाल्मीकि समाज के सामूहिक विवाह के दौरान संघर्ष सेवा समिति के संस्थापक डाॅ० संदीप सरावगी ने 18 बाल्मीकि कन्याओं के स्वयं पैर पखारे यह देखकर पूरे कार्यक्रम में एक भावनात्मक माहौल बन गया, इस बात की चर्चा क्षेत्र में इस तरह फैली कि अनुसूचित जाति के लोग संदीप सरावगी को आदर्श के रूप में देखने लगे। शुभकामना संदेशों के साथ दिन भर समिति के कार्यालय में शुभचिंतकों का आवागमन बना रहा, भारतीय जनता पार्टी के पूर्व मंत्री संघर्ष सेवा समिति कार्यालय पहुँचे जहां उन्होंने संदीप सरावगी के समाजसेवी कार्यों की जमकर सराहना करते हुए कहा 20 वर्षों से संदीप सरावगी समाजसेवा का कार्य कर रहे हैं इनसे प्रेरणा लेकर हर व्यक्ति जो दूसरों की सहायता करने में सक्षम है उसे निश्चित रूप से समाजसेवा करना चाहिए यही मानवता और मानव धर्म है साथ ही उन्होंने समिति की भविष्य में हर प्रकार की सहायता करने का आश्वासन भी दिया। इसी क्रम में अप्रवासी भारतीय यूफ्लेक्स कंपनी के डायरेक्टर लंदन निवासी प्रदीप श्रीवास्तव का कार्यालय आगमन हुआ जो मूल रूप से झाँसी जनपद के ही निवासी हैं। प्रदीप श्रीवास्तव ने संघर्ष सेवा समिति कार्यालय का निरीक्षण करते हुए कहा इस तरह की समाजसेवा बहुत कम देखने को मिलती है उन्होंने डॉ० संदीप सरावगी एवं समिति के सदस्यों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनायें दीं साथ ही हर प्रकार के सहयोग की भी बात रखी उनके साथ आए वायुसेना के ग्रुप कैप्टन मनोज श्रीवास्तव ने कहा संघर्ष सेवा समिति खेल और खिलाड़ियों के लिए भी कार्य कर रही है किसी भी काम को करने के लिए हमें शारीरिक और मानसिक दोनों रूप से स्वस्थ रहना चाहिए संदीप एक सैनिक की तरह समाजसेवा का कार्य कर रहे हैं खेलों के संबंध में संघर्ष सेवा समिति की हर प्रकार की सहायता के लिए मैं सदैव तत्पर रहूंगा। इस दौरान संघर्ष सेवा समिति से महानगर अध्यक्ष अजय राय, जिलाध्यक्ष इंजी० विनोद कुमार वर्मा, संदीप नामदेव, महेंद्र रायकवार, सुशांत गेड़ा, बसंत गुप्ता, राजू सेन, राकेश अहिरवार, ललित रायकवार एवं मेजर ध्यान चंद स्पोर्ट्स एकेडमी के संस्थापक शशांक श्रीवास्तव उपस्थित रहे।

Related posts

108 वर्षीय महिला मतदाता ने उत्साह के साथ किया मतदान कमिश्नर एवं कलेक्टर ने घर

Ravi Sahu

भाजपा महिला नेत्री ने पूर्व मंडल अध्यक्ष प्रेम चंद पर लगायें गंभीर आरोप,

Ravi Sahu

विकास का मतलब जीवन में खुशहाली – कमिश्नर

Ravi Sahu

सीएम राइज जयसिंहनगर विधालय के परीक्षा परिणाम ने फिर किया निराश एमपी बोर्ड 2024 के परीक्षा परिणाम में कक्षा10 वी में सिर्फ 25% विद्यार्थी हुए पास

Ravi Sahu

’100% प्रतिशत मतदान, आंधी आये या तूफान

Ravi Sahu

राज्य स्तरीय युवा चयन दौड़ हरी झंडी दिखाकर किया रवाना,198 युवक, युवती का हुआ पंजीयन

Ravi Sahu

Leave a Comment