Sudarshan Today
मध्य प्रदेश

न्यायालय की फैसले की हुई अब मानना कब्जा हटाने आए न्यायालय के कर्मचारी एवं एस ए एफ जवानों पर हमला ,फैंके पत्थर महिलाओं ने चलाई लाठियां

सुदर्शन टुडे आरोन/गुना 15 सितंबर

न्यायालय की टीम बची भाग कर

आरोन थाना क्षेत्र के अंतर्गत बायपास रोड वार्ड नंबर 13 में बाबूलाल मुन्नी बाई ओझा एवं मदनलाल ओझा की जमीन का न्यायालय में प्रकरण चल रहा था। न्यायालय का फैसला बाबूलाल मुन्नी बाई के पक्ष में आया जहां पर न्यायालय की टीम कब्जा हटाने एस ए एफके जवान एवं न्यायालय के नाजर सहित न्यायालय की टीम पहुंची जहां पर महिलाओं पुरुष द्वारा अतिक्रमण हटाने का विरोध किया गया देखते ही देखते पत्थर फेंकनाशुरू कर दिया गया महिला एवं पुरुष ने डंडे भी चलाएं हालांकि इस मामले में न्यायालय कर्मचारियों द्वारा को हिकारत आरोन थाने में दर्ज नहीं कराई गई वहीं फरियादी बाबूलाल मुन्नी बाई आरोन थाने पर मामला दर्ज करने के लिए पहुंचे जिनकी हिकारत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।घटना की सूचना लगते ही अआरोन थाना प्रभारी रवि गुप्ता एस डी ओपी दीपा ढोंडे मौके पर पहुंचे पुलिस तीन लोगों को घटना स्थल से तीन लोगों को उठाकर । दूसरे पक्ष ने भी सिकायत दर्ज कराई है। विपक्षी पार्टी नू न्यायालय पर अतिक्रमण हटाने का नोटिस नहीं देने का आरोप लगाया है

Related posts

पुलिस जन संवाद में समन्वय व व्यवस्था पर हुई चर्चा

Ravi Sahu

धूमधाम के साथ मनाई गई संत शिरोमणि गुरु रविदास जन्म जयंति

Ravi Sahu

गुणवत्तापूर्ण शिक्षा कला कार्यक्रम के माध्यम से समुदाय और स्कूल को जोड़कर सुनिश्चित की जाती है।

asmitakushwaha

राजमार्ग पर भाजपा का घंटों से कब्जा, प्रशासन मौन-

Ravi Sahu

जिला स्तरीय खेल कुद प्रतीयोगीता का उद्घाटन हुआ 

Ravi Sahu

भाजपा के जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं ने जलाया टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी का पुतला 

Ravi Sahu

Leave a Comment