Sudarshan Today
DAMOH

प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान की प्रथम वर्षगांठ पर राष्ट्रीय उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत हुआ नि-क्षय मित्रों का सम्मान

जिला ब्यूरो राहुल गुप्ता दमोह

दमोह- प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत (9 सितंबर से 23 सितंबर तक) प्रथम वर्षगांठ के अवसर पर विभिन्न गतिविधियों का आयोजन शासन की मनसा अनुसार किया जा रहा है, जिसमें शनिवार को जिला क्षय केंद्र दमोह में उद्घाटन सत्र सह मीडिया वर्कशॉप का आयोजन एवं नि-क्षय मित्रों का सम्मान कर शुभारंभ किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रतिनिधि विक्रम सिंह ठाकुर, उपाध्यक्ष नपा परिषद, विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉक्टर रघुनंदन चिले वरिष्ठ साहित्यकार एवं वरिष्ठ चिकित्सक, पंडित कृष्ण कुमार परोहा भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी के प्रदेश प्रतिनिधि रहे. कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला स्वास्थ अधिकारी डॉ. रीता चटर्जी ने की. कार्यक्रम में अतिथि के रूप में पार्षद अमित त्यागी, पूर्व मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर तुलसा ठाकुर, रोटरी क्लब के अध्यक्ष संजय कुमार जैन, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एवं प्रिंट मीडिया भी रहे.कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती जी की प्रतिमा पर पुष्प एवं दीप प्रज्ज्वलित कर मुख्य अतिथि के द्वारा किया गया.

सभी मंचासीन अतिथियों, जनप्रतिनिधियों एवं पत्रकार बंधुओ का स्वागत एनटीईपी स्टाफ के द्वारा किया गया. सर्वप्रथम जिला क्षय अधिकारी डॉ. गौरव जैन के द्वारा अपने उद्बोधन में प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के बारे में विस्तार से बताया गया. जिसमें नि- क्षय मित्र योजना, नि- क्षय पोषण योजना एवं एडल्ट वैक्सीनेशन की जानकारी दी गई. कार्यक्रम में अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर रीता चटर्जी ने बताया कि दमोह जिले में टीबी उन्मूलन के कार्यक्षेत्र में युद्ध स्तर पर कार्य चल रहा है, जिसमें प्रचार प्रसार, प्रशिक्षण एवं नि – क्षय मित्र बनाए जा रहे हैं. भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी के प्रदेश प्रतिनिधि पंडित कृष्ण कुमार परोहा ने दो टीबी मरीजों को गोद लेने की घोषणा की. मुख्य अतिथि नगर पालिका परिषद, उपाध्यक्ष, श्रीमती सुषमा विक्रम सिंह ठाकुर ने प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान में हर संभव मदद देने की बात कही एवं अपने क्षेत्र के टीबी मरीजों को गोद लेकर नि- क्षय मित्र बनने की घोषणा की. कार्यक्रम का सफल संचालन बी.एम. दुबे के द्वारा किया गया एवं कार्यक्रम का आभार प्रकाश आठया के द्वारा माना गया. कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से चेतन अग्रवाल, हेड क्वार्टर एसटीएस, राजेश उपाध्याय, एसटीएलएस दमोह, सुश्री हेमलता सिरोठिया, डीईओ दमोह, डीपीसी दीपक सिंह राजपूत एवं एनजीओ पार्टनर्स में दीपक फाऊंडेशन, ममता फाउंडेशन एवं जीएलआरए फाउंडेशन के पदाधिकारी सदस्य सहित शहरी क्षेत्र की आशा कार्यकर्ताएं उपस्थिति रही.

Related posts

मंडल अध्यक्ष नोहटा के जन्मोत्सव पर दीप प्रज्ज्वलित कर किया हवन

Ravi Sahu

पूर्व विधायक प्रताप सिंह से प्रभावित होकर ग्राम के सेकड़ो लोगो ने लो कांग्रेस की सदस्यता

Ravi Sahu

आवासहीनों को भूमि का मालिक बनायेगी प्रदेश सरकार : गोविंद सिंह राजपूत

Ravi Sahu

विश्व हिंदू परिषद स्थापना दिवस मनाया एवं शौर्य जागरण यात्रा की बैठक संपन्न

Ravi Sahu

धूमधाम से मनाया जाएगा भगवान परशुराम जन्मोत्सव

Ravi Sahu

युवक कांग्रेस शहर अध्यक्ष सहित सैकड़ो युवाओं ने ली भाजपा की सदस्यता

Ravi Sahu

Leave a Comment