Sudarshan Today
ganjbasoda

पौधे हमारी प्रकृति की धरोहर है इनकी रक्षा का संकल्प लें – राजेश तिवारी

सुदर्शन टुडे गंजबासौदा (नितीश कुमार)

आदर्श गाँव योजना के अंतर्गत चल रहे पौधारोपण अभियान के तहत पौधा वितरण कार्यक्रम का आयोजन ग्राम सलोई में सूर्या फाउंडेशन के द्वारा किया गया। जिसमें मुख्यातिथि के रूप में विश्व हिंदू परिषद के पूर्व केंद्रीय सह मंत्री एवं भाजपा नेता राजेश तिवारी विश्व हिन्दू परिषद के पूर्व क्षेत्रीय मंत्री व भाजपा नेता उपस्थित रहे। फील्ड कोऑर्डिनेटर नरेन्द्र रघुवंशी ने बताया कि सूर्या फाउंडेशन द्वारा गाँव के लगभग सभी परिवारों में फलदार पौधे वितरण किये जा रहे हैं। पौधों के साथ साथ परिवार के मुखिया को संकल्प पत्र भी दिया जा रहा है। जिससे पौधे की सुरक्षा भी परिवार को ही करना है।मुख्य अतिथि राजेश तिवारी अपने उद्बोधन में कहा कि पौधारोपण से घर में खुशहाली आती है। गाँव में लोग फलदार पौधे से रोजगार भी प्राप्त कर सकते हैं। आज के समय में कई प्रकार के ऐसे पौधे आ रहे है जो कम समय मे ही फल देना शुरू कर देते हैं। आप अपने बाग, बगीचे व खलियानों में फलदार पौधे लगाकर रोजगार से परिवार की आर्थिक मदद भी कर सकते हैं। मनुष्य को अपने जीवन काल मे प्रत्येक वर्ष एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए। पौधे हमारी प्रकृति की धरोहर है इसकी सुरक्षा का संकल्प हमें स्वयं लेना चाहिए। कार्यक्रम में पधारे सभी अतिथियों को सरपंच सुरेश सेन, पूर्व सरपंच जसवंत सिंह, भाजपा युवा नेता भूपेन्द्र सिंह रघुवंशी, सूर्या फॉउंडेशन फील्ड कोऑर्डिनेटर के द्वारा पौधों का वितरण किया गया एवं इस अवसर पर अतिथियों द्वारा पौधारोपण भी किया गया। कार्यक्रम में राजेन्द्र सिंह, दीपक सिंह, देवेंद्र सिंह, दिनेश, राजू, लोकेंद्र, प्रवीण, गोविंद सिंह, पहलवान सिंह, सुरेंद्र सिंह शहर बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

Related posts

विधायक ने मृतक के परिजनों को सौंपे स्वीकृति पत्र

Ravi Sahu

जिस भूमि पर सतसंग होता है उस भूमि पर भगवान भी ठहर जाते है – कृष्णा मां

Ravi Sahu

सुख, शांति, समृद्धि हेतु पेढ़ भरते हुए करीला धाम को निकला युवा

Ravi Sahu

प्राण प्रतिष्ठा से पहले 33 कुण्डीय महायज्ञ के यजमानों का हुआ प्रायश्चित संस्कार

Ravi Sahu

नीलकंठेश्वर कॉरिडोर की घोषणा से जागी विकास की उम्मीदें

Ravi Sahu

जनता के बीच आशीर्वाद लेने आज आ रहे हैं जननायक – मधुलिका अग्रवाल

Ravi Sahu

Leave a Comment