Sudarshan Today
ganjbasoda

राष्ट्रीय कृत बैंकों का मुख्य सड़कों पर अतिक्रमण

सुदर्शन टुडे गंजबासौदा (नितीश कुमार)

नगर के स्टेशन रोड स्थित भारतीय स्टेट बैंक की शाखा पर वाहन पार्किंग की व्यवस्था नहीं होने के चलते आने वाले ग्राहकों को अपने वाहन बैंक के सामने ही खड़े करने पड़ते हैं कभी-कभी तो संख्या इतनी अधिक होती है कि ग्राहक अपने वाहन बेतरतीब खड़े कर जाते है। जिसके चलते रोड 8 फीट से भी कम की बचती है। मुख्य रोड का इस तरह संकरा हो जाने से नागरिकों को आने जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। बैंक में आने वाले ग्राहकों के लिए वैकल्पिक पार्किंग व्यवस्था हेतु ना तो बैंक प्रबंधन ध्यान दे रहा है और ना ही शासन-प्रशासन। शनिवार को स्टेशन रोड भारतीय स्टेट बैंक में अत्यधिक भीड़ होने के चलते वाहनों की संख्या इतनी अधिक थी कि मुख्य सड़क संकरी हो गई। स्टेशन से शहर की ओर आने वाले वाहनों को निकालने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। बैंक का सिक्योरिटी गार्ड भी बैंक के सामने बेतरतीब वाहन खड़े करने वाले ग्राहकों से कोई रोक-टोक नहीं करता और ना ही गार्ड द्वारा वाहन मालिकों को व्यवस्थित पार्क करने की हिदायत दी जाती है। बैंकों की मनमर्जी के आगे नतमस्तक प्रशासन नगर के स्टेशन रोड और बरेठ रोड पर स्थित किसी भी बैंक में वाहन पार्किंग की समुचित व्यवस्था नहीं है। शासन प्रशासन के द्वारा बैंक प्रबंधन को कोई हिदायत नहीं दी जाती। जिससे कि वह अपनी पार्किंग व्यवस्था को दुरुस्त कर सकें, पर खामियाजा शहर के नागरिकों को भुगतना पड़ता है। बरेठ रोड पर कई शासकीय व निजी स्कूल हैं। बच्चों की छुट्टी के वक्त बैंक के सामने घंटो घंटो जाम लग जाता है जिससे स्कूली बच्चों को घर पहुंचने में काफी देर हो जाती है। कई बार समाचार पत्रों में उक्त समस्या को उठाने के बावजूद भी स्थानीय शासन प्रशासन कुंभकरणी की नींद में सोया हुआ है।

Related posts

कांगेस ने भी मनाया श्रीराम प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव 

Ravi Sahu

नगरीय क्षेत्र के निशक्त जनों और दिव्यांगों को प्रमाण पत्र हेतु शिविर

Ravi Sahu

विभिन्न संस्थाओं ने सामूहिक सूर्य नमस्कार कर मनाया अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 

Ravi Sahu

सेवाकालीन प्रशिक्षण के दौरान शिक्षकों का हुआ सम्मान

Ravi Sahu

शिव महापुराण कथा एवं रूद्र महायज्ञ के पूर्व निकली कलश यात्रा

Ravi Sahu

नौलखी प्रतिष्ठा महोत्सव की तैयारियों और दायित्वों को लेकर बैठक आज

Ravi Sahu

Leave a Comment