Sudarshan Today
ganjbasoda

विभिन्न संस्थाओं ने सामूहिक सूर्य नमस्कार कर मनाया अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 

सुदर्शन टुडे गंजबासौदा (नितीश कुमार) //

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर नगर में विभिन्न शैक्षणिक संस्थाओं सामाजिक संस्थाओं द्वारा सामूहिक रूप से सूर्य नमस्कार किया गया एवं पौधारोपण कर पर्यावरण के प्रति जागरूकता का संदेश दिया।उपजेल में 7 दिवसीय योग प्रशिक्षण का शुभारंभ स्थायी उपजेल में प्रथम अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश विनोद कुमार शर्मा की मंशानुसार तहसील विधिक सेवा समिति के तत्वाधान में योग दिवस के रूप में आरोग्य भारती योग शाखा के सहयोग से स्थानीय उपजेल में बंदियों के लिये सात दिवसीय योग प्रशिक्षण का शुभारंभ किया गया।योग प्रशिक्षक महेन्द्र सिंह रघुवंशी ने योग एवं प्राणायाम के विभिन्न आयामों को विस्तार से बताते हुए सूर्य नमस्कार, अनुलोम विलोम, कपाल भाती, भ्रामरी, तथा ॐ का उच्चारण बंदियों को कराते हुए कहा कि योग एवं प्राणायाम से मनुष्य मानसिक एवं शारीरिक रूप से स्वस्थ एवं दीर्घ जीवी रह सकता है। अपने अध्यक्षीय उद्भोवन में जेल प्रभारी आलोक भार्गव ने कहा कि योग में रोगों को दूर करने की शक्ति होती है। पहला सुख निरोगी काया की कहावत को हम चरितार्थ कर सकते है यदि हम प्रत्येक दिन 30 मिनिट भी योग प्राणायाम करते हैं । अधिवक्ता राजेश सक्सेना एवं समाज सेवी सुनील कुमार पिंगले ने योग दिवस एवं विश्व संगीत दिवस को प्रतिपादित करते हुए कहा कि वर्तमान समय में प्रत्येक मनुष्य को अपने जीवन में योग एवं संगीत को आत्मसात करने की जरूरत है। ताकि वह अपने जीवन को सार्थक कर सके। जयपाल यादव एवं प्रियव्रत (शिक्षक) ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए बंदियों से अनुरोध किया कि योग का प्रशिक्षण नियमित प्राप्त करके शारीरिक एवं मानसिक लाभ उठायें।योगाभ्यास एवं पौधारोपण किया गया नौवां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गंजबासौदा में मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ क्षेत्रीय विधायक लीना जैन, नगर पालिका में सांसद प्रतिनिधि देवेंद्र यादव, तहसीलदार संदीप जायसवाल, विकास खंड शिक्षा अधिकारी मांडवी बिदुआ, बीआरसी कपिल तिवारी व प्रभारी प्राचार्य एमसी शर्मा ने स्वामी विवेकानंद के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया। प्रातः काल राज्य स्तरीय कार्यक्रम से सभी विद्यार्थियों को जोड़ा गया, जिसमें उपराष्ट्रपति जगदीप धनकड़, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राज्यपाल मंगू भाई पटेल, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने संबोधित किया। योग प्रशिक्षक शफाकत हुसैन कादरी व व्यायाम शिक्षक स्वतंत्र कुमार जैन ने उपस्थित सभी विद्यार्थियों को योगाभ्यास कराया।अतिथियों ने विद्यालय परिसर में नीम का पौधा रोपित किया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।पतंजलि योगपीठ ने मनाया योग महोत्सव पतंजलि योग समिति की तरफ से अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर पतंजलि योगपीठ हरिद्वार के तत्वाधान में योग महोत्सव का कार्यक्रम प्रातः 5.30 बजे से 7.30 बजे तक स्थानीय मानस भवन में आयोजित किया गया।जिसमें योग प्रशिक्षक दिक्पाल रघुवंशी द्वारा सूर्य नमस्कार सहित कई स्वास्थ्य वर्धक योग करवाएं। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष शशि अनिल यादव, विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय सह मंत्री राजेश तिवारी सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में महिला पुरुषों ने योगाभ्यास किया। इस अवसर पर पौधारोपण भी किया गया।

Related posts

पत्रकार मिलन एवं कार्ड वितरण कार्यक्रम संपन्न

Ravi Sahu

हनुमान मंदिर से प्रारम्भ होगा भाजपा का जनसम्पर्क अभियान

Ravi Sahu

रजक समाज ने मुख्यमंत्री के नाम विधायक को सौंपा ज्ञापन 

Ravi Sahu

बासौदा पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराज , भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में विशाल आमसभा को किया सम्बोधित

Ravi Sahu

शहीदों की याद में मुस्लिम राष्ट्रीय मंच ने बांटे सकोरे

Ravi Sahu

कन्या महाविद्यालय में हेल्थ एंड वैलनेस कार्यक्रम हुआ आयोजित

Ravi Sahu

Leave a Comment