Sudarshan Today
rajgarh

सड़कों पर हात्सो का शिकार हो रहे गोवंश के लिए लगाया ध्यानाकर्षण।

सुदर्शन टुडे राजगढ़

प्रदेश में जनसंख्या के मान से हो गौशाला व चारे की व्यवस्था! विधायक

राजगढ़। बारिश के समय में खुर पका नाम की बीमारी होने के कारण अधिकांश गोवंश सड़कों पर दिखाई देता है। क्योंकि उनके लिए वही एक ऐसा स्थान होता है जहां वह अपने पैरों को कीचड़ से बचा सके, यही कारण है कि आए दिन सड़कों पर गोवंश हात्सो का शिकार बन जाता है। इसको लेकर राजगढ़ विधायक बापू सिंह तंवर ने विभाग के मंत्री व मध्यप्रदेश विधानसभा के प्रमुख सचिव के समक्ष ध्यानाकर्षण सूचना पत्र प्रस्तुत करते हुए मांग की है कि प्रदेश में गोवंश की जनसंख्या के आधार पर गौशालाओं का निर्माण कराया जाए, उसी के आधार पर उनके चारे की व्यवस्था भी सुचारू रूप से की जाए। क्योंकि कलयुग में गाय को श्रद्धा पूर्वक गौमाता कहा जाता है, एवं पृथ्वी लोक पर गो दान व गौ सेवा को सर्वश्रेष्ठ दान व सर्वश्रेष्ठ सेवा माना गया है। अपने पत्र में विधायक ने कहा कि प्रदेश में गोवंश की जनसंख्या के अनुरूप जितनी गौशालाये होना चाहिए उतनी गो शालाएं हे नहीं है और ना ही जो है उनमें चारे और पानी की सुचारू व्यवस्था है। यही कारण है कि आज गोवंश सड़कों पर अपने प्राण त्याग रहा है। इसका उचित निराकरण कराने की मांग भी उन्होंने की है।

Related posts

खेल ग्राउंड का करेंगे विस्तार, ताकि यहां कि प्रतिभा निखर सके!मंत्री पंवार

Ravi Sahu

कलेक्टर ने किया विभिन्‍न शालाओं का भ्रमण।

Ravi Sahu

राज पाट छोड़ सारा वन में करे गुज़ारा राम सा हर पुत्र बलिदानीं होना चाहिए – एस्तोमर की क़लम. ( आभिषेक सिंह तोमर )

Ravi Sahu

गांव-गांव, घर-घर संपर्क कर भाजपा डबल इंजन सरकार की उपलब्धियां जनता को बताकर नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने का आह्वान करें। सतीश उपाध्याय

Ravi Sahu

नववर्ष की शुरुआत गरीबों में कंबल बांटकर की

Ravi Sahu

खुशियों के ओटले पर 120 बच्चों को बांटे स्कूल बैग

Ravi Sahu

Leave a Comment