Sudarshan Today
rajgarh

खेल ग्राउंड का करेंगे विस्तार, ताकि यहां कि प्रतिभा निखर सके!मंत्री पंवार

सुदर्शन टुडे राजगढ़

देवराज 11 ने आमिर 11 को हराकर जीता सुठालिया का क्रिकेट कप

 

राजगढ़/सुठालिया। खेल की दृष्टि से सुठालिया नगर बहुत अहम है, यहां खेल प्रेमियों में बड़ा जुनून हे और क्रिकेट को लेकर यहां खेल प्रेमियों में काफी दीवानगी देखने को मिलती है। जल्दी सुठालिया के खेल ग्राउंड का विस्तार करेंगे ताकि यहां की प्रतिमाएं निखर कर सामने आ सके इसको लेकर जल्दी कागजी कार्रवाई शुरू करवाऊंगा, ताकि नए मैदान को मूर्त रूप दिया जा सके। उक्त बात मध्यप्रदेश शासन के मंत्री नारायण सिंह पवार ने सोमवार दोपहर नगर के पीला खाल मैदान पर सुनील सरावत मित्र मंडल द्वारा आयोजित किये जा रहे राज्य स्तरीय टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में खेल प्रेमियों को संबोधित करते हुए कही।उन्होंने कहा कि हमारी सरकार खेलों को महत्व दे रही है जिससे कि हमारे खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन करें और बड़े स्तर पर पहुंचे। उन्होंने कहा कि सुठालिया में खेल मैदान का अभाव था यहां मौजूद पीलाखाल खेल मैदान को पूरी तरह से विकसित किया जाएगा। इसे खेल के लिए उपयुक्त बनाएंगे उन्होंने कहा कि पास वाले नाले को समतल कर खेल मैदान को बडा करेंगे इसके लिए राशि की उपलब्ध कराई जाएगी । इस दौरान सुनील सरावत द्वारा श्री पंवार एवं मौजूद अतिथियों का पुष्प हार से व साफा बांधकर स्वागत किया गया। इस मौके पर भाजपा पूर्व भाजपा जिला उपाध्यक्ष नारायण सिंह सालरिया खेड़ी, मंडल अध्यक्ष पदम सिंह लोधी, पूर्व नपा अध्यक्ष राकेश शिवहरे, वरिष्ठ भाजपा नेता अशोक अग्रवाल, सर्जन सिंह पंवार, माधवी परमार मनोज शर्मा श्याम सिंह चौहान, कमलेश साहु सीएमओ इकरार अहमद सहित गणमान्य लोग मंच आसीन रहे। वही फाइनल मैच में देवराज 11 ने धमाकेदार जीत दर्ज की। पहले बल्लेबाजी करते हुए देवराज 11 ने निर्धारित 8 ओवर में 130 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। जिसका पीछे करने उतरी राजगढ़ आमिर 11 केवल 91 रन ही बना सकी। इस तरह यह फाइनल कप देवराज 11 ने अपने नाम कर लिया।इसके पश्चात देर शाम पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर मोहन पंवार एवं पूर्व नप अध्यक्ष राम सिंह परमार लटेरी नगर पंचायत के अध्यक्ष अक्षत भंडारी राजेन्द्र सिंह कीलखेड़ा भी सम्मिलित हुए। इस दौरान सभी खिलाड़ियों को व विजेता उप विजेता टीमों को पुरस्कार के रूप में नगद राशि व ट्राफी प्रदान की गई । इस मौके पर बड़ी संख्या में खेल प्रेमी मोजूद थे। कार्यक्रम के आयोजन में सुनील सरावत मित्र मंडल का सराहनीय सहयोग रहा।

Related posts

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना रबी की

Ravi Sahu

साल का आखिरी दिन पर नहीं शुरू हो पाई उप मंडियां

Ravi Sahu

शिक्षिका ने अपने जन्मदिन पर बच्चों को बांटे गर्म कपड़े।

Ravi Sahu

विकास से कोसो दूर आज भी बदहाली के आंसू बहा रहा है जिले का चाटूखेडा गांव…आजादी के 75 साल बाद भी नही पहुँची यहां मूलभूत सुविधाएं।

Ravi Sahu

संकल्पित होकर देश में भाजपा कर रही काम,सबकी राय से होगा भारत विश्व में सिरमौर!मंत्री पंवार विकसित भारत संकल्प पत्र पर चर्चा के साथ जनता से अभिमत पेटी का किया विमोचन।

Ravi Sahu

के.एन.गुप्ता वैश्य समाज के जिला अध्यक्ष नियुक्त।

Ravi Sahu

Leave a Comment