Sudarshan Today
बैतूल

शव विश्राम चौपाल व बिना फ्लोर तैयार कर दिया मोक्ष धाम*

*शव विश्राम चौपाल व बिना फ्लोर तैयार कर दिया मोक्ष धाम*

*ग्राम पंचायत खामला के ग्राम घोघाल व बीथिया का मामला*

भैंसदेही :- भैसदेही जनपद पंचायत के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत खामला के घोघाल एवम बोथिया गांव मैं इन दिनों भ्रष्टाचार चरम पर है भ्रष्टाचारी बेरोक-टोक निर्माण कार्यों के नाम पर राशि निकाल लेते हैं और कार्य जस का तस बना रहता है कई ऐसे निर्माण कार्य चल रहे हैं जिनकी राशि पंचायत द्वारा निकाली गई किंतु पंचायत के अधीन चलने वाले कार्य जस के तस बने हुए मसलन लाखों रुपए की लागत बनने वाला मोक्षधाम की राशि आहरित होने के बाद भी अधूरा पड़ा हुआ , मिली जानकारी के अनुसार उक्त निर्माण लगभग तीन वर्ष पुराना है जिसमे केवल मोक्ष धाम के नाम पर तीन सेट डाल रखा है । चौपाल दूर दूर तक कही नजर नही आता है। इस प्रकार के निर्माण कार्यो को सय देना जानबूझकर कर शासन की योजनाओं को सफलतापूर्वक संपन्न न होने देने की ओर इशारा करते है। जिसकी जांच होने पर भ्रष्टाचार सामने आ सकता है।
*ग्रामीणों के आरोप*
ग्राम घोघाल व बोथिया में लगभग लाखों रुपए की लागत से गुणवत्ता युक्त मोक्षधाम बनाया जाना था लेकीन पंचायत एजेंसी द्वारा मोक्षधाम का निर्माण ऐसे जगह करवाया गया जहां आने जाने के लिए कोई रास्ता ही नही हैं, तो कही पूरा जंगल मे कराया गया है।ग्रामीणों का कहना हैं कि मोक्षधाम निर्माण कार्य में पंचायत द्वारा अनियमिताय बरती गई हैं, मोक्षधाम निर्माण कार्य सिर्फ कागजों पर दर्शाने के लिए लोहे से निर्मित टीन शेड खड़ा कर दिया हैं, और शव रखने के लिए चबूतरा नही बनाया, ऐसे में ग्रामीणों का कहना हैं की शव को क्या नीचे जलाया जाए ऐसे परिस्तिथि मे पंचायत की मंशा पर सवाल उठ रहे हैं|
*इनका कहना है*
मोक्षधाम निर्माण कार्य के आधार पर ही भुगतान किया गया है।

दीपक नागले
खण्ड इंजीनियर खामला पंचायत

Related posts

जनपद सीईओ आठनेर ने 3 सदस्य जांच दल का गठन कर जारी किया आदेश

Ravi Sahu

नमो नमो मोर्चा भारत विजय दशमी के पर्व पर नमो नमो मोर्चा भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री विजय जी हटवार निवास पर सौजन्य भेंट की

manishtathore

विश्व हिंदू परिषद के विभाग बैठक संपन्न विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल की विभाग बैठक सरस्वती शिशु मंदिर में संपन्न हुई 

Ravi Sahu

बैतूल, मुलताई और बोरदेही में जीएसटी टीम का छापा, व्यापारियों ने कथड़ी होड़ के घी खाया अब मचा हड़कंप

Ravi Sahu

बैतूल विधायक ने जताई नाराजगी नगर पालिका ने पत्र के लिए नहीं दिखाई रुचि 1 साल पहले दी थी 90 कामों की सूची जिला ब्यूरो चीफ अनिल बैतूल

rameshwarlakshne

ताप्ती नदी रातामाटी घोघरा से रेत का अवैध उत्खनन नही थम रहा रेत की अवैध उत्खनन लगातार चल रहा है वन विभाग व खनिज विभाग के आंख में पट्टी बंधी हुई

Ravi Sahu

Leave a Comment