Sudarshan Today
मध्य प्रदेश

बारिश में बिजली व्यवस्था का हाल बेहाल मेंटेन नहीं होने से शहर के उपभोक्ता परेशान 

आर्यन शेख़ अय्यूब ज़िला ब्यूरो

बुरहानपुर :- 4 माह बारिश का मौसम है इस बरसात के मौसम मे बारिश अब तक नहीं तेज भीषण गर्मी से लोग बेहाल है औऱ ऐसे मे जून महा मे सिर्फ हवा अंधी का सिलसिला चल रहा है जिससे बुरहानपुर शहर मे बिजली व्यवस्था का हाल बेहाल बहुत खराब है जरा सी बारिश हवा तूफान होते ही शहर की बिजली काफ़ी घंटो गुल हो जाती है इस बार भी यही हाल है मौसम का मिजाज बिगड़ा हुआ है 4 माह तक ऐसे में लोगों को गर्मी से राहत पाने के लिए विद्युत विभाग ने अब तक कोई मेंटेन नहीं किया जिससे उपभोक्ताओं को राहत मिल सके शहर में चप्पे चप्पे पर विद्युत के खम्बे पर तारों का गुच्छा लटका हुआ है कुछ तार तो सर के ऊपर टकराते हैं आंधी तूफान के कारण पेड़ की टहनियां या पेड़ तेज हवा चलने से गिर जाते हैं जो तारों को लेकर गिरते हैं कहीं स्थानों पर तारों के गुच्छो से काफी शॉर्ट सर्किट भी होता कई स्थानों पर लाइनों के तार काफी पुराने हो चुके हैं इस कारण लोड पड़ते ही टूट जाते हैं ऐसे में पुरानी लाइनों को हटा ना चाहिए जिससे काफी नुकसान उठाना पड़ता है और बारिश के समय बड़ी दुर्घटना का अंदेशा भी लगा रहता है अभी तक विद्युत विभाग के पास कुछ मेंटेन ही नहीं विद्युत विभाग को चाहिए कि शहर के चप्पे-चप्पे और चौराहों वार्डों पर सर्वे कर लटके हुए तारों को मेंटेन करें विद्युत के तारों के संपर्क में पेड़ की टहनियों को छाट कर उपभोक्ताओं को काफी राहत मिल सकती है थोड़ी बारिश हवा के चलते पूरे शहर की बिजली काफी घंटो या फिर 24 घंटे तक बंद रहती है शहर के चौराहों व वार्डों में काफी नुकसान देखने को भी मिलता है जिससे पूरा शहर परेशान रहता है उपभोक्ताओं का कहना है कि गर्मी के मौसम में विद्युत विभाग अपने उपभोक्ताओं को तारीख बाये तारीख हर महीने काफी लंबे लंबे बिल तो थोकता है लेकिन उपभोक्ताओं को वैसी राहत नहीं मिल पाती जैसी मिलनी चाहिए आए दिन दो से तीन घंटे बिना लाइट के गुजारना पड़ता है जिससे रोजमर्रा के कामकाज पर भी प्रभाव पड़ता है चाहे वह सरकारी दफ्तर हो या हॉस्पीटल हो या बैंक या जीवन यापन करने वाले कोई भी कार्य अब तक विद्युत विभाग शहर की बिजली व्यवस्था व जगह-जगह लटके खम्बो के तारों के गुच्छो को बारिश के समय मेंटेन करने में असफल व सुस्त बैठा है

Related posts

रक्तदान कर मनाया प्रधानमंत्री का जन्मदिन महिला मोर्चा ने ली आंगनवाड़ी गोद मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान पखवाड़े का शुभारंभ

Ravi Sahu

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम में 19 जोड़े शादी के पवित्र बंधन में बंधे

asmitakushwaha

खरगोन जिले में रातभर चली कार्यवाही में 1 पोकलेन 5 डंपर और 2 इंजिन पम्प किये जब्त

Ravi Sahu

*पहली बरसात बहा ले गयी पुलिया की ऊपरी सतह :- बोले ग्रामीण* *कौड़ी पंचायत के कौड़ी देव नाले पर बनी भ्रष्टाचार युक्त पुलिया

rameshwarlakshne

खरगोनसंभाग स्तर के लिए दिखाया खेल कौशलशिक्षा विभाग जिला स्तरीय अंडर 14 फुटबॉल चयन स्पर्धा में शामिल हुए जिलेभर के खिलाडी

Ravi Sahu

श्रीनारद शिव महापुराण में उमड़ा आस्था का सैलाब, बारिश की बौछारों में भी पूरे जोश से श्रद्धालुओं ने श्रवण किया

asmitakushwaha

Leave a Comment