Sudarshan Today
DEPALPUR

आज होगा गायत्री यज्ञ का समापन

108कुंडीय गायत्री महामरन्तुजय यज्ञ में आहुतियां देने हजारों लोग पहुंचे

देपालपुर- विधान सभा देपालपुर क्षेत्र के कोरोना में दिवंगत लोगो की आत्म शांति तथा गायत्री व महामरन्तुजय यज्ञ के दूसरे दिन 24 अवतार महातीर्थ में समरसता भाव के साथ सभी जाति वर्ग समुदाय के लोगो ने आहुतियां दी वही जो लोग यज्ञ में आहुतियां नही दे रहे उनके परिवार के लोग यज्ञ पंडाल की परिक्रमा कर कोरोनो में दिवंगत हुवे लोगो की आत्म शांति के लिए परिक्रमा कर रहे है। एक दिन में 963 जोड़े आहुतियां दे रहे है। लेकिन आज जनता की भीड़ को देखते हुवे यज्ञ में आहुतियां देने के लिए एक पारी और बढ़ाना पड़ी। आहुति देने के पूर्व मुख्य यजमान व आयोजक विधायक विशाल पटेल व उनकी धर्मपत्नी कुसुम पटेल ने पूजन किया। वही विधायक विशाल पटेल ने कहा कि बुधवार को यज्ञ का समापन होगा वही भीड़ आहुतियां देने के लिए बढ़ती है तो आहुति के लिए और समय बढ़ाएंगे क्योकि यज्ञ में आहुति देने से कोई न चुके।यज्ञ के दूसरे दिन करीब 20 हजार से ज्यादा लोगो ने यज्ञ शाला की परिक्रमा कर भगवान 24 अवतार के दर्शन किये। वही 24 अवतार महातीर्थ परिसर में देर शाम दीप जलाकर भजन कीर्तन करते हुवे रात तक पूरा पंडाल भजन मय हो गया। वही विधायक पटेल ने बताया कि बुधवार को यज्ञ की पूर्ण आहुति के साथ समापन होगा वही कार्यक्रम के बाद देपालपुर विधान सभा के समस्त लोगो के लिए भोजन प्रसादी का भी आयोजन किया गया है।इनका कहना -मेने हरिद्वार से यज्ञ कराने आई यज्ञचार्यो से बात हुई व उन्हें बताया कि भीड़ ज्यादा रहेगी तो आहुतियां देने के लिए पारी बढ़ानी पड़ेगी जिस पर उन्होंने बताया कि कोई भी व्यक्ति हवन कुंड में आहुति देने से बचेगा नही।हर व्यक्ति जिसे भी आहुतियां डालना है वे सब धोती कुर्ता पहनकर आये ।मंगलवार भीड़ को देखते हुवे समापन वाले दिन के लिए पूजन सामग्री भी बड़ाई है।विशाल पटेल विधायक

Related posts

करणी सेना ने किया पुलिस थाने का घेराव

Ravi Sahu

सेल्फ लर्निंग मॉड्यूलर्स कोर्स प्रशिक्षण सम्पन्न     

Ravi Sahu

बाग के बस स्टेशन घाटी पर अतितीव्र गति से सीमेंट से भरा हुआ ट्रक डीपी से टकराते हुए कई बाइक को अपनी चपेट में लेता हुआ

Ravi Sahu

11 को आएगी सहजयोग की चैतन्य रथयात्रा गौतमपुरा नगर में भ्रमण कर कुंडलिनी जागरण और आत्मसाक्षात्कार का कार्यक्रम होगा नि:शुल्क

Ravi Sahu

राजगुरु मठ पीठाधीश्वर काशी के शंकराचार्य जगतगुरु स्वामी अनंतानंद सरस्वती देपालपुर पहुंचे जबरेश्वर महादेव की निकली शाही सवारी हजारों लोग जुटे वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बना

Ravi Sahu

विधायक विशाल जगदीश पटेल ने प्रमाण पत्र प्राप्त किया देपालपुर का नाम किया गौरान्वित

Ravi Sahu

Leave a Comment