Sudarshan Today
DEPALPUR

11 को आएगी सहजयोग की चैतन्य रथयात्रा गौतमपुरा नगर में भ्रमण कर कुंडलिनी जागरण और आत्मसाक्षात्कार का कार्यक्रम होगा नि:शुल्क

परम पूज्य श्रीमाताजी निर्मला देवी का 100 वां जन्म दिवस माताजी की जन्म स्थली छिंदवाड़ा में 19 से 22 मार्च तक मनाया जाएगा। इसी परिप्रेक्ष्य में चैतन्य रथयात्रा सम्पूर्ण भारत में भ्रमण कर मध्य प्रदेश में प्रवेश करने जा रही है,जोकि छिंदवाड़ा पहुंचकर अंतिम पढ़ाव होगा।
यह जानकारी देते हुए सहजयोग मध्यप्रदेश के प्रदेश समन्वयक दीपक गोखले ने बताया कि चैतन्य रथ में श्रीमाताजी की दिव्य प्रतिमा को विराजित किया गया है। हमारे नगर दिनांक 11/02/2023 को इस दिव्य चैतन्य रथ यात्रा का मंगल आगमन हो रहा है। इस अवसर पर गौतमपुरा सहज योग परिवार द्वारा कुण्डलिनी जागरण और आत्मसाक्षात्कार व भजन सम्राट श्री सिंपल जी शर्मा का भजन व आध्यात्मिक कार्यक्रम आम जनता के लिये गीता भवन मन्दिर पुराना बस स्टैंड में रखा गया है, जो पूर्णत: नि:शुल्क है। समस्तआम नागरिक इस कार्यक्रम में सादर आमंत्रित हैं।
नगर-जिला समन्वयक फूलचंद राठौड़ ने बताया कि सहजयोग प्रणेता परम पूज्य श्रीमाताजी निर्मला देवी के जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में तीन चैतन्य रथ देश के अलग-अलग राज्यों में 21 मार्च,22 को माताजी की जन्म स्थली छिंदवाड़ा से जनजागृति का अलख जगाने भ्रमण पर निकले थे। ये तीनों रथ 21 मार्च,2023 को पुन: छिंदवाड़ा पहुचेंगे। जन्म शताब्दी वर्ष में पूजा महोत्सव के साथ यह रथ यात्रा समाप्ति हो जाएगी।
उल्लेखनीय है कि परम पूज्य श्रीमाताजी निर्मला देवी द्वारा प्रदत्त सहजयोग के माध्यम से आज लाखों परिवार ध्यान योग अपनाकर, सहज साधना करते हुए, स्वस्थ और तनाव मुक्त हो रहें हैं। उनका जीवन सुख-शांति के साथ आनंदमयी बन गया है।
सादर प्रकाशनार्थ भवदीय
खुलासा न्युज

Related posts

कांग्रेस उम्मीदवार विशाल पटेल के मुख्य चुनाव कार्यालय का भव्य शुभारंभ

Ravi Sahu

अयोध्या में कटकोदा धाम आश्रम द्वारा ध्वजारोहण होगा आज 

Ravi Sahu

जिले में सबसे ज्यादा बारिश देपालपुर में बनेडिया तालाब तीसरी बार ओवरफ्लो 

Ravi Sahu

विधायक विशाल जगदीश पटेल ने प्रमाण पत्र प्राप्त किया देपालपुर का नाम किया गौरान्वित

Ravi Sahu

करणी सेना ने किया पुलिस थाने का घेराव

Ravi Sahu

इंदौर दुग्ध संघ के पूर्व अध्यक्ष उमराव सिंह मौर्य सांसद शंकर लालवानी से मिले

Ravi Sahu

Leave a Comment