Sudarshan Today
shadol

भूमि रेल्वे की वसूली नगर परिषद कर रही जीआरपी पुलिस ने साप्ताहिक बुधवारी बाजार को ख़ाली कराया बुढ़ार।

सिंधी बाजार में एक अरसे से लगने बाली अवैध रूप साप्ताहिक बुधवार बाज़ार में दुर दराज से आने वाले दुकानदार आज उस समय निराश हो लोट गये जब उन्हें बैठने की जगह ही नहीं मिली कुछ तो नगर पालिका के सामने दुकान लगा कर बैठ गए। बुधवार को जीआरपी पुलिस ने रेल्वे की भूमि से हटा कर ख़ाली कराया रेल्वे स्टेशन के समीप फुटपाथ पर सजी बाजार की बैठकी अनधिकृत रूप से नगर परिषद वसूल रही है और किसी प्रकार की कोई सुविधा नहीं प्रदान कर रही है।8 फरवरी को जब रेल्वे जीआरपी पुलिस ने नगर परिषद अधिकारी से इस संबंध में चर्चा की तो कोई ठोस विकल्प नहीं सामने आया बाजार बैठकी वसुली के लिए मना कर दिया कि हम बैठकी नहीं लेते।इस दौरान संबंध में जीआरपी प्रभारी अनूपपुर एम एल यादव ने मौके पर बताया कि नगर परिषद हाट बाजार में दुकान लगाने वाले से बैठकी लें रही है और सुविधाएं नहीं प्रदान करता है और धीरे-धीरे रेलवे की जमीन पर कबजा कर दुकानें लगा रहे हैं रेलवे प्रशासन के निर्देशन पर आज सभी फुट पाती सैकड़ों दुकानदारों को वहां से हटाकर रेलवे की आराजी को मुक्त कराया गया है लगभग प्रति सप्ताह 3 सौ 4 सौ दुकानें लगती हैं जिन्हें शांतिपूर्ण ढंग से हटाया गया आगे भी इसी तरह की कार्रवाई की जावेगी।

Related posts

विधायक क्रिकेट कप का भव्य शुभारम्भ आज

Ravi Sahu

ग्राम पंचायत करकी के द्वारा मतदाता जागरूकता कार्यक्रम निरंतर जारी

Ravi Sahu

लेनदेन करके ट्रैक्टर को छोड़ा या फिर कार्यवाही करके किया जप्तसबसे बड़ा सवाल वन परिक्षेत्र करकी का मामला

Ravi Sahu

100% मतदान मेरा अधिकार पर्व जयसिंहनगर जनपद के ग्राम पंचायत बनसुकली मे शानदार आयोजन

Ravi Sahu

सीईओ जिला पंचायत के सतत एवं समन्वित प्रयासों से योजनाओं के क्रियान्‍वयन पर जिला, प्रदेश में चौथे पायदान पर

Ravi Sahu

सारे काम छोड़ दो शत-प्रतिशत वोट दो

Ravi Sahu

Leave a Comment