Sudarshan Today
BIORA

आदर्श नगर पंचायत सिकंदरपुर के प्रथम बोर्ड की बैठक शनिवार को नगर पंचायत कार्यालय पर हुई

 

 

 

सुदर्शन टुडे ब्यूरो दुर्गाशंकर सिंह की रिपोर्ट

 

सिकंदरपुर(बलिया) – आदर्श नगर पंचायत सिकंदरपुर के प्रथम बोर्ड की बैठक शनिवार को नगर पंचायत कार्यालय पर हुई। इसमें नवनिर्वाचित अध्यक्ष सावित्री देवी की अध्यक्षता में अनुमानित आय-व्यय पर विचार सहित कई प्रस्तावों पर सभासदों ने विचार विमर्श किया। प्रस्तावों में मुख्य रूप से सार्वजनिक सामुदायिक शौचालय का निर्माण, विभिन्न वार्डो में पोल स्थापित कर एलईडी व सोलर एलईडी स्ट्रीट लाइट का कार्य कराने, नगर में जलनिकासी की ब्यवस्था कराने, गुणवत्ता पूर्वक नगर की सड़कें को बनाने, नगर के विभिन्न पोखरों व तालाबों आदि जलाशय जो जीर्ण-शीर्ण अथवा अतिक्रमित हैं, को चिन्हित कराते हुए उन्हें अतिक्रमण

मुक्त करा कर जनहित में पुनर्जीवित/सौंदर्यीकरण का कार्य, कार्यालय सुव्यवस्थित किये जाने जे अलावे अन्य कार्यो पर विचार विमर्श किया गया। इसके पूर्व नगर पंचायत की दूसरी बार अध्यक्ष निर्वाचित होने पर उपस्थित सभासदों ने खुशी जताते हुए उनका स्वागत किया। अध्यक्ष ने सभी सभासदों से परिचय प्राप्त करने के पश्चात नगर पंचायत के कार्यालय परिसर के भ्रमण के साथ अभिलेखों व समस्त कर्मियों के संबंध में जानकारी प्राप्त किया। इस अवसर निर्मला देवी, सुनील तुरैया, पन्ना देवी, मन्नू अंसारी, लखी देवी, फूल मोहम्मद, जितेंद्र पाण्डेय, मीना देवी, रणजीत यादव, मंजू देवी, पिंटू पाठक, रश्मि सोनी, मुन्ना हासमी, मोहम्मद रजा, मुमताज, सजंय जायसवाल, विजय जायसवाल, बजरंगी चौहान, छोटु, मनोज जायसवाल, जितेंद्र सोनी, राकेश चौहान, राजू तुरैया, अताउल्लाह खान, सुनील कुमार, आदि मौजूद रहे। संचालन अधिशासी अधिकारी सिमा राय ने किया।

Related posts

श्री पंडोखर सरकार में 32 साल से लग रहा है दरबार

Ravi Sahu

आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष वीरेंद्र यादव ने अपने समर्थकों के साथ थामा भाजपा का दामन।

Ravi Sahu

सादगी से मनाई गई प्रखर समाजसेवी गुलाब राजभर की 24 वी पुण्यतिथि

Ravi Sahu

सदृशं चेष्टते स्वस्या:प्रकृतेर्ज्ञानवानपि। प्रकृतिं यान्ति भूतानि निग्रह:किं करिष्यति।।

Ravi Sahu

सुदर्शन टुडे ब्यूरो रिपोर्ट कानपुर आचार्य बजरंग प्रसाद तिवारी

Ravi Sahu

केंद्र से मिल रहा अतिरिक्त बजट, पवन बंसल ने बिना तैयारी जनता को दी गलत जानकारी : बनवारीलाल पुरोहित

Ravi Sahu

Leave a Comment