Sudarshan Today
देश

कुक्षी जिला बनाने की मांग : अनिश्चितकालीन उपवास प्रारंभ  उपवास स्थल पर पोस्टकार्ड व हस्ताक्षर अभियान भी चलाया जा रहा

 मै और मेरी पार्टी आपके साथ है, कुक्षी जिला बनेगा -सुरेंद्र सिंह हनी बघेल

कुक्षी। धार जिले के कुक्षी को जिला बनाने की मांग को लेकर बरसों से “कुक्षी जिला बनाओ आंदोलन” विभिन्न गतिविधियों से ध्यानाकर्षण करवा रहा है।इसी कड़ी में बुधवार को माँ गायत्री जन्मोत्सव के अवसर पर पूजा आरती कर माँ गायत्री मंदिर प्रांगण में ही आंदोलन प्रमुख सोमेश्वर पाटीदार अनिश्चितकालीन उपवास पर बैठ गए।पं. प्रितेश पांडेय द्वारा विधिवत पूजा आरती करवाई गई।आंदोलन प्रमुख पाटीदार ने कहा कि, सरकार आदिवासियों व क्षेत्र का भला ही करना चाहती है तो कुक्षी को जिला बनाकर बड़ी सौगात दे। यह तय है कि, अब आंदोलन उग्रता की और बड़ेगा जिसका सामना शासन-प्रषासन को करना पड़ेगा।

पूर्व मंत्री व क्षेत्रीय विधायक सुरेंद्र सिंह हनी बघेल ने कहा कि, “कुक्षी जिला बनाओ आंदोलन” को समर्थन देता हूँ और म.प्र. में सत्ता परिवर्तन होगा और कुक्षी जिला बनेगा। मै और मेरी पार्टी आपके साथ है। कुक्षी जिला बनाओ आंदोलन”

वरिष्ठ भाजपा नेता लूणकरण गुप्ता ने कहा – आदिवासी व गरीब पिछड़े वर्ग के साथ ही क्षेत्र के विकास हेतु मुख्यमंत्री कुक्षी को जिला घोषित करें।

पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष रमेश धाड़ीवाल ने कहा- हमारी मांग है कि, शासन कुक्षी को जिले की मान्यता दे।

नगर परिषद उपाध्यक्ष शेख़ शब्बर हुसैन जीनवाला ने कहा कि, बरसो से चल रही मांग पर सरकार अब ध्यान दे और कुक्षी को जिला बनाये।

इस अवसर पर पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष रमेश धाड़ीवाल, वरिष्ठ भाजपा नेता लूणकरण गुप्ता, नगर परिषद उपाध्यक्ष शेख शब्बर हुसैन जीनवाला, रामनारायण मोदी, भाजपा महिला मोर्चा जिला कोषाध्यक्ष रेखा जैन, पार्षद हरीश सेन, संजय पांडेय, वरिष्ठ पत्रकार पं. मनोहर मंडलोई, एड. राजेंद्र गुप्ता, पूर्व प्रेस क्लब अध्यक्ष आशीष परसाई, देवेंद्र जैन, कमलेश परसाई, रूपेश बड़जात्या, राधेश्याम मुकाती, दिलीप सेक्रेटरी, आनंद पंवार, संजय पंवार, महेश भाटौद्रा, केसी मिस्त्री, आनंदीलाल पाटीदार (रिटायर्ड आर्मी) रितेश काबरा, हिमांशु गोलू जैन, नारायण नरु पाटीदार, निकुंज परसाई, विजय नाथू, नितिन पांडेय, लव राय, राजेंद्र गुप्ता सेवानिवृत्त एसडीओ, गोपाल सोनी, अशोक गुप्ता, मुकेश पुरोहित, ललित भायल, रानू भायल, रामा कागेश्वर, राकेश बघेल, बापू पटेल, अनिल बघेल, के के वर्मा, सज्जाद खान, राधेश्याम जिराती, फिरोज, आशुतोष सेन, उपेंद्र कुमावत, हुसैन बोहरा, पंकज शर्मा आदि उपस्थित थे।

कुक्षी बीएमओ द्वारा गठित स्वास्थ्य परीक्षण दल द्वारा भी आंदोलन प्रमुख सोमेश्वर पाटीदार का वजन कर परीक्षण किया गया।

 

*हस्ताक्षर व पोस्टकार्ड अभियान भी जारी*

 

उपवास स्थल पर ही मुख्यमंत्री, प्रधानमंत्री व राष्ट्रपति के नाम पोस्टकार्ड लिखकर कुक्षी को जिला बनाने की मांग लोगो द्वारा की जा रही है।

*कुक्षी से सुजान मुझालदा की ख़ास रिपोर्ट*

Related posts

जीपीएस भी नही आया काम देपालपुर पुलिस ने किया 18 लाख रुपये के वाहन चोरी का खुलासा

Ravi Sahu

भारतीय जनता पार्टी की हुई पंचायत एवं नगरीय निकाय चुनाव के संबंध में जिला बैठक

Ravi Sahu

ओंकारेश्वर ज्योर्तिलिंग, आज के दर्शन: ओंकार महाराज के मंगला आरती श्रृंगार दर्शन, फूलों से सजा ओंकार दरबार

Admin

ठेकेदार पीएचई विभाग की मिलीभगत से बंद पड़ा नल जल योजना का अधूरा काम

asmitakushwaha

खंडवा में 11 साल की यागिनी बनी पुलिस: एक्सीडेंट में पुलिसकर्मी पिता, कोरोना में शिक्षक मां को खो चुकी; आरआई से पूछा- अंकल… पापा भी ऐसे ही काम करते थे?

Admin

*चित्रा धुर्वे नगर परिषद भुआ बिछिया की अध्यक्ष* *रणधीर रानू राजपूत नगर परिषद भुआ बिछिया में उपाध्यक्ष निर्वाचित* *दोनों पद में 8-7 से हुआ मुकाबला

Ravi Sahu

Leave a Comment