Sudarshan Today
khargon

खरगोन पुलिस ने वाहन चोरी करने वाले ललीत उर्फ लाला को किया गिरफ्तार

सुदर्शन टुडे न्यूज़ ब्यूरो चीफ खरगोन

चोरी की 3 मोटर सायकल की बरामद

खरगोन पुलिस अधीक्षक श्री धर्मवीर सिंह के निर्देशन में खरगोन में शहर लगातार हो रही वाहन चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने एवं माल मुलजिम की पतारसी के लिए कार्यवाही की जा रही है। पुलिस अधीक्षक के निर्देशों के पालन में अति पुलिस अधीक्षक (शहर) मनीष खत्री के मार्गदर्शन में अनु. अधि. पुलिस श्री राकेश मोहन शुक्ला, निरी. श्री बीएल मण्डलोई द्वारा टीम गठित की गयी। 24 फरवरी को फरियादी जुल्फिकार अली पिता अमीर अली जाति मुसलमान उम्र 48 साल निवासी कलाली मोहल्ला खरगोन ने थाना हाजिर आकर रिपोर्ट की थी कि नवगृह मेला ग्राउण्ड से मोटर सायकल एमपी-10-एमपी-9306 को कोई अज्ञात बदमाश चुराकर ले गया है। फरियादी की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 109/2023 धारा 379 भादवि का अज्ञात आरोपी के विरुद्ध कायम कर विवेचना में लिया गया।

प्रकरण विवेचना के दौरान अपराध विवेचना एवं माल मुलजिम की पतारसी के लिए टीम के सदस्यों द्वारा अपराध विवेचना एवं मामुर मुखबीर किये गये। विवेचना के दौरान घटना स्थल पर लगे सीसीटीवी फुटेज खगांले गये। सीसीटीवी फुटेज देखने के दौरान एक संदिग्ध वाहन चोरी कर ले जाते पाया गया। उस हुलिये के व्यक्ति की पतारसी की गई पतारसी के दौरान संदिग्ध व्यक्ति को वाहन चैकिंग के दौरान बस स्टेण्ड से ललीत उर्फ लाला पिता सोहनलाल परसाई जाति ब्राहमण उम्र 42 साल निवासी को पकड़ा गया। टाडा बरुड थाना बरुड से अपराध संबध में सघन पूछताछ के दौरान उसने एक मोटर सायकल एमपी 10 एमपी-9306 किमती 25,000 रुपये की मेला ग्राउण्ड से चोरी करना बताया। वहीं शराब दुकान पुराने पुल के पास टवडी मोहल्ला खरगोन से मोटर सायकल क्रमांक एमपी 10 एमबी 6665 किमती 45,000 रुपये तथा मेट्रो होटल के सामने खण्डवा रोड खरगोन से मोटर सायकल क्रमांक एमपी 10 एम 2531 किमती 20,000 रुपये की चोरी करना बताया गया। आरोपी ललीत से अलग अलग अपराधों में आरोपी से चोरी की 03 मोटर सायकल किमती 90,000 रुपये की बरामद की है।
कार्यावाही में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस खरगोन, थाना प्रभारी निरी. बीएल मण्डलोई, प्रधान आरक्षक हुकुम राठौर, जयप्रकाश पाण्डे, चमारसिंग आरक्षक ललीत, पवन शुक्ला, ज्योतिसिह सीसीटीवी कन्ट्रोल रुम आरक्षक सतीश शर्मा का सराहनीय योगदान रहा।

Related posts

खरगोन महेश्वर के पर्यटक स्थलों,का,कलेक्टर एसपी ने कियाअवलोकन

asmitakushwaha

खरगोन,खाद्य सुरक्षा अधिकारियों के मध्य कार्य विभाजन

Ravi Sahu

दीपक डंडीरको रघुवंशी समाज का खरगोन जिला अध्यक्ष सर्वसम्मति से किया गया

Ravi Sahu

खरगोन जिले के होटल ढाबों और गांव में आबकारी विभाग की एक दर्जन से अधिक स्थानों पर कार्यवाही

Ravi Sahu

*खरगोन गूंजने लगी खप्पर में गाई जाने वाली गरबियों की गूंज* *शारदीय नवरात्रि की महाअष्टमी एवं महानवमी पर निकलेगा माता का खप्पर*

Ravi Sahu

खरगोन जिले में पुलिस विभाग ने ऊंटबेड़ा में गांजे के कारोबार को किया ध्वस्त

Ravi Sahu

Leave a Comment