Sudarshan Today
LATERI

सचिव संघ की हड़ताल के बाद पटवारी भी हुए एसडीएम के खिलाफ लामबंद

लटेरी से विवेक शर्मा

लटेरी। विगत दिनों पंचायत सचिव के साथ एसडीएम द्वारा की गई मारपीट का मामला अभी थमा भी नही था वही आज पटवारी संघ भी एसडीएम के खिलाफ अपने बस्ते जमा कर विरोध में उतार आए। 13 मार्च को वास्ता जमा कर पटवारी भी हड़ताल पर चले गए। पटवारी संघ द्वारा पूर्व में 06 मार्च को पटवारियों पर एसडीएम लटेरी हर्षल चौधरी द्वारा की गई कार्यवाही के सम्बंध में पूर्व में ज्ञापन दिया गया था। जिनका संतुष्टि पूर्वक निराकरण न होने से सोमबार से हल्के के सभी पटवारी हड़ताल पर चले गए। गौरतलब है कि लटेरी ब्लॉक के 62 हल्को पर 38 पटवारी पदस्थ है जिस कारण पटवारीयो पर कार्यों का अधिक बोझ है। तहसील लटेरी में पटवारियों की संख्या काफी कम होने के कारण समय पर काम नही कर पाते। पटवारी ओर किसानो को अनेक समस्याओं का सामना करना पड़ता है। पटवारियों का कहना है कि उन पर काम का अतिरिक्त बोझ होने के कारण मानसिक दवाब बना रहता है।

Related posts

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई लटेरी द्वारा शासकीय महाविद्यालय लटेरी मे कॉलेज मे व्याप्त विभिन्न समस्यायो के संबंध मे ज्ञापन दिया

Ravi Sahu

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देशन में चलाई जा रही विकास यात्रा के माध्यम से लटेरी नगर पंचायत क्षेत्र में 126 करोड़ के ज्यादा की राशि के भूमि पूजन और लोकार्पण का कार्यक्रम संपन्न हुआ

Ravi Sahu

सुदामा चरित्र की कथा सुन भाव विभोर हो गए श्रोता

Ravi Sahu

लटेरी थाना प्रभारी द्वारा फिलिंग मोर्चा निकाला गया

Ravi Sahu

आरोपी को फांसी की सजा देने को लेकर हिंदू संगठनों ने किया नेशनल हाईवे 752 पर क्या चक्का जाम

Ravi Sahu

नशामुक्ति विना समाज का विकास संभव नहीं– हर्षल चौधरी

Ravi Sahu

Leave a Comment