Sudarshan Today
LATERI

नशामुक्ति विना समाज का विकास संभव नहीं– हर्षल चौधरी

लटेरी से विवेक शर्मा

सामाजिक संगठन जन चेतना मंच द्वारा संगठन का 8वे स्थापना दिवस के अवसर पर उपजेल लटेरी में नशामुक्ति कार्यक्रम आयोजित किया। जिसमे हर्षल चौधरी एसडीएम लटेरी मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि डॉ सुमेर सिंह राजपूत संचालक गंगा हॉस्पिटल, रामेश्वर शर्मा प्राचार्य, सनराइज स्कूल के रूप में रहे। नशा व्यक्ति ही नहीं अपितु समाज को भी खोखला कर देता है। देश में बढ़ते अपराध, बेरोजगारी, सड़क दुर्घटनाएं और आतंकवाद के पीछे नशा ही प्रमुखता से जिम्मेदार है। समाज के उत्थान हेतु व्यक्तियों नशामुक्त होना अति आवश्यक है। यह विचार हर्षल चौधरी एसडीएम लटेरी ने कैदियों को संबोधित करते हुए व्यक्त किए। विशिष्ट वक्ता के रूप में डॉ सुमेर सिंह राजपूत द्वारा नशा के दुष्परिणामों से अवगत कराते हुए सभी से नशामुक्त होने का अनुरोध किया। संगठन के प्रदेश अध्यक्ष धर्मेंद्र पाटीदार के बतलाया की संगठन प्रति वर्ष स्थापना दिवस को रचनात्मक गतिविधियां कर मनाता रहा है। इसी क्रम में इस बार जेल में नशामुक्ति कार्यक्रम आयोजित किया। रामेश्वर शर्मा ने बतलाया की समाज में निरन्तर बढ़ते अपराधों के पीछे नशा ही प्रमुखता से जिम्मेदार है। जिसे रोकने के लिए शासन द्वारा सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से नशामुक्ति कार्यक्रम के माध्यम से प्रयास किए जा रहे हैं। इसी उद्देश्य से जन चेतना मंच के सहयोग से हमने यह कार्यक्रम आयोजित किया था। कार्यक्रम में क्षेत्र के प्रमुख चित्रकार कवि कालू पेंटर द्वारा कविताओं नशामुक्ति के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम का संचालन एवं नशामुक्ति की शपथ संगठन के मीडिया प्रभारी संजीव कुशवाह और आभार जेल उपाधीक्षक रमेश मरावी द्वारा किया गया। इस अवसर लटेरी के युवा समाजसेवी सत्यनारायण चौकसे, जेल विभाग के स्टॉप सहित बंदीजन उपस्थित रहे।

Related posts

सुरेश सोलंकी ने संभाला लटेरी थाने का कार्यभार बलबीर सिंह गौर को स्टाफ ने दी विदाई।

Ravi Sahu

गाजे बाजे निकाली भव्य कलश यात्रा

Ravi Sahu

मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा निकाली जा रही विकास यात्रा सिरोंज लटेरी विधानसभा

Ravi Sahu

लाड़ली बहना राशि वितरण कार्यक्रम वन क्लिक के माध्यम से 

Ravi Sahu

सचिव संघ की हड़ताल के बाद पटवारी भी हुए एसडीएम के खिलाफ लामबंद

Ravi Sahu

आरोपी को फांसी की सजा देने को लेकर हिंदू संगठनों ने किया नेशनल हाईवे 752 पर क्या चक्का जाम

Ravi Sahu

Leave a Comment