Sudarshan Today
LATERI

आरोपी को फांसी की सजा देने को लेकर हिंदू संगठनों ने किया नेशनल हाईवे 752 पर क्या चक्का जाम

लटेरी से विवेक शर्मा

ग्राम मुरवास निवासी एक बालिका जो कक्षा 7 की छात्रा है बो 11 फरवरी को लगभग 11:30 बजे अपने स्कूल जा रही थी तभी रास्ते में ग्राम मुरवास निवासी इरफान द्वारा बुरी नियत से उसको पकड़ कर एकांत में ले गया जहां पर बालिका के साथ ज्यादती की जब बालिका 2 दिन स्कूल नहीं गई तो उसके माता-पिता ने पूछा कि तुम स्कूल क्यों नहीं जा रही हो तो उसने आपबीती अपने माता-पिता को सुनाई और 13 तारीख को उस बच्ची ने अपने परिवार जनों को इरफान द्वारा उसके साथ की गई जबरदस्ती की गई की जानकारी दिए तभी उसके परिवारजनों ने मुरवास थाने में जाकर इरफान खान निवासी मुरवास के खिलाफ एफ आई आर दर्ज कराई गई उसी घटना को लेकर आज पहले तो एनएसयूआई ने आरोपी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही के लिए ज्ञापन दिया वही हिंदू संगठनों ने भी आज दोपहर 1:00 बजे से सिरोंज चौराहे पर बैठकर 4 घंटे लगातार चक्का जाम किया हिंदू संगठनों का कहना था कि आरोपी को फांसी की सजा दी जाए एवं उसके घर पर बुलडोजर चलाया जाए जिसकी वजह से 4 घंटे तक चली बहस बाजी में 4:00 बजे के लगभग हिंदू संगठन एवं पुलिस अधिकारियों में समझौता हुआ एवं आश्वासन के बाद हिंदू संगठनों का कहना था कि आरोपी को फांसी की सजा एवं उसके घर पर बुलडोजर चलाकर उसे कड़ी सजा दी जाए । पुलिस ने आरोपी पर विभिन्न धाराएं 341,376(3),354,506,3,4 धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है

Related posts

नशामुक्ति विना समाज का विकास संभव नहीं– हर्षल चौधरी

Ravi Sahu

लटेरी के महावन में पिछले दिनों पुरानी रंजिश को लेकर हुए विवाद में घायल महिला की उपचार के दौरान भोपाल में मौत

Ravi Sahu

लाड़ली बहना राशि वितरण कार्यक्रम वन क्लिक के माध्यम से 

Ravi Sahu

सुरेश सोलंकी ने संभाला लटेरी थाने का कार्यभार बलबीर सिंह गौर को स्टाफ ने दी विदाई।

Ravi Sahu

लटेरी पुलिस द्वारा गेहूं का भूसा परिवहन करते ट्रक और चालक गिरफ्तार

Ravi Sahu

महाशिवरात्रि पर्व आज : नगर में निकली भव्य भगवान भोलेनाथ की सवारी

Ravi Sahu

Leave a Comment