Sudarshan Today
KASRABAD

महाशिवरात्रि पर उमड़ी आस्था, मंदिरों में भक्तों की भीड़ विधि-विधान से श्रद्धालुओं ने की महादेव की पूजा-अर्चना

सुदर्शन टुडे से संवाददाता सेवकराम चौबे 9926125481

महाशिवरात्रि पर भोले बाबा के दर्शन को उमड़ा आस्था का सैलाब कसरावद क्षेत्र के मां नर्मदा के तटों पर महाशिवरात्रि के दिन शनिवार को समूचा माहौल शिवमय रहा! प्रमुख तीर्थ स्थलों एवं शिवालयों में भक्तों ने आस्था के साथ मां नर्मदा में डुबकी लगाई साथ ही भगवान शिव का जलाभिषेक किया! हर-हर महादेव की जयकार के साथ कावड़ियों का जत्था पहुंचा और सभी ने भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए पूजा-अर्चना की! कसरावद क्षेत्र के शिवालय एक दिन पूर्व ही भव्य रूप से सजाए गये! इसी तरह नावडाटौडी़ शालीवाहन प्राचीन शिव लिंग का सिंगार किया गया! ऐसा ही नर्मदा तट के ग्राम बलगाव में भूतेश्वर महादेव मंदिर में में भक्तों ने जल अभिषेक कर पूजा अर्चना साथ ही प्रसादी का भी वितरण किया गया नर्मदा तटों के इलाकों में जगह-जगह शिवाला में श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक किया ऐसे ही अन्य मंदिरों में महादेव के दर्शन को भक्तों की भारी भीड़ लगी रही! नावडाटौडी़ शालिवाहन मंदिर में शिवलिंग के दर्शनमात्र से ही मनोकामनाएं पूरी हो जाती है! और दूर होते हैं कष्‍ट! महाशिवरात्रि पर्व पर बम बम भोले, हर हर महादेव के जयकारों से मां नर्मदा के क्षेत्र के शिवालय गूंज उठे! महाशिवरात्रि के दिन मंदिरों में वातावरण भक्तिमय हो गया ! मां नर्मदा की गोद में बसे शालिवाहन मंदिर में भक्तों का एक रोज पहले ही पांडव शुरू हो जाता है! शालीवाहन मंदिर में शिव लिंग की पूजा ऋषि-मुनियों ने यहां तपस्या की नवाटोली शालीवाहन मंदिर में महाशिवरात्रि पर्व का विशेष महत्व है! लोक मान्यता के अनुसार शिवलिग का विशाल संग्रह है ! मां नर्मदा नदी के तट पर स्थित शिव मंदिर नावडाटौडी़ शालीवाहन देवनगरी के साथ साथ स्वर्ण नगरी के नाम से भी जाना जाता है! यहां प्रतिवर्ष महाशिवरात्रि को एक दिवसीय मेला लगता है! ग्राम बड़गांव में भी नर्मदा स्थान के लिए कसरावद से क्यों भक्त आते हैं और नावड़ाटोडी शालिवाहन जाते हैं के लिए जाते हैं शिवालय में बड़ी संख्या में जुटे श्रद्धालुओं ने दूध-दही और शहद से शिव ज्योतिर्लिंग का जलाभिषेक कर देवों के देव महादेव से विश्व शांति की कामना की! इसी तरह महाशिवरात्रि के दौरान विशेष आकृति के अद्भुत शिवलिग के जलाभिषेक को श्रद्धालुओं की भीड़ जुटी कसरावद में जगह-जगह खिचड़ी के पांडाल लगे हुए थे जहां पर भक्तों को प्रसादी वितरित की गई

कसरावद के प्राचीन गणेश्वर महादेव मंदिर में विश्व शांति को रुद्राभिषेक!

महाशिवरात्रि के दिन शाम को गाग्लेश्वर महादेव मंदिर का विशेष श्रृंगार शिव मंदिर में शिव डोला समिति की ओर से मानव कल्याण एवं विश्व शांति के लिए जल अभिषेक किया गया ! जल अभिषेक में पंडितों ने मंत्रोच्चार के साथ प्राचीन गाग्लेश्वर महादेव भगवान के शिव र्लिंग का जलाभिषेक कर सभी श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित की जाएगी! महाशिवरात्रि में शिव भक्तों ने देवालय में प्रसाद ग्रहण कर धर्म लाभ कमाएंगे ! इस दौरान शिव ढोला समिति सदस्य के सदस्यों द्वारा भंडारे का आयोजन किया जाएगा जहां शिव डोला समिति के सदस्य आदि मौजूद रहेंगे!

Related posts

मास्टरमाइंड वीरेंद्र उर्फ राजेश मीणा ने पीडीपीएल कंपनी में कीया करोड़ों की चौरी

Ravi Sahu

कांग्रेसका 138 वा स्थापना दिवस कसरावद कांग्रेस कार्यालय पर मनाया गया

Ravi Sahu

ग्राम बलगाव में तेंदुए ने किया डेढ़ साल के बछड़े का शिकार

Ravi Sahu

नर्मदा तट पर महिला खिलाड़ियों के सम्मान में कृषि मंत्री की ईनाम की घोषणा

Ravi Sahu

अरिहंत नगर-भीलगाव के बीच कार बाइक की टक्कर, एक मृत तीन घायल,जिला अस्पताल रैफर

Ravi Sahu

विधायक सचिन यादव ने बलकवाडा उद्वहन सिंचाई योजना के प्रथम चरण में सिंचित होने वाले कृषि रकबे का किया निरीक्षण

Ravi Sahu

Leave a Comment