Sudarshan Today
KASRABAD

ग्राम बलगाव में तेंदुए ने किया डेढ़ साल के बछड़े का शिकार

200 फिट घसीटते हुए ले गया केले के खेत मे,एक साल में यह सातवी घटना

सुदर्शन टुडे से संवाददाता सेवकराम चौबे 9926125481

कसरावद-तहसील क्षेत्र के नर्मदा तट के ग्राम बलगांव में लगातार तेंदुआ मवेशियों का शिकार कर रहा है जिसको लेकर किसान चिंतित है वहीं वन विभाग अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर पाया,ग्रामीणों की लंबे समय से मांगे कि यहां पर आबादी क्षेत्र के पास बार बार तेंदुए की उपस्थिति देखी जस रही हर जिससे पिंजरा लगाया जाए लेकिन वन विभाग सूचना के बाद पंचनामा बनाकर इतिश्री कर लेता है जानकारी के अनुसार किसान दिनेश पिता दयाराम सेन का आश्रम मार्ग पर खलियान है जहां मंगलवार बुधवार की देर रात को तेंदुए ने एक डेढ़ साल के बछड़े का शिकार किया,पहले तो तेंदुए ने बंधी हुई रस्सी को काटा उसके बाद बछड़े को करीब 200 फीट घसीटते हुए केले के खेत में ले गया ओर वहाँ शिकार किया,सुबह जब किसान खलिहान में पहुचा तो बछड़ा दिखाई नहीं दिया उसके बाद किसान घसीटते हुए निशान को देखते हुए केले के खेत में पहुंचा उसके बाद वन विभाग को सूचना दी गई, किसान भगवान पटेल सहित अन्य किसानों ने बताया कि जैसे ही घटना के बारे में जानकारी लगी अन्य किसानों के साथ केले के खेत में पहुंचे जहां तेंदुए के बड़े और छोटे पगमार्क देखे गए जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि शिकार करने वाले जानवरों की संख्या 2 से 3 होगी,किसानों ने बताया कि पिछले 1 साल में यह सातवीं घटना है वह भी आबादी क्षेत्र के पास, जबकि बता दे कि उक्त मार्ग से रोजाना नर्मदा परिक्रमा वासियों का आना जाना लगा रहता है जिससे अब किसान मवेशियों को लेकर तो चिंतित है ही वही खुद भी रात के समय खेतों में जाने से डर रहे हैं ग्रामीणों की मांग है कि समय रहते वन विभाग के द्वारा क्षेत्र की सर्चिंग कर कुछ जगह को चिन्हित कर पिजरा लगाना चाहिए ताकि तेंदुआ को पकड़ा जा सके

Related posts

महाशिवरात्रि पर उमड़ी आस्था, मंदिरों में भक्तों की भीड़ विधि-विधान से श्रद्धालुओं ने की महादेव की पूजा-अर्चना

Ravi Sahu

कसरावद में हुआ इलेक्ट्रो होम्योपैथी का महाकुंभ

Ravi Sahu

गुलाबबई यादव स्मृति शिक्षा महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. सुरेन्द्र तिवारी को मिला उत्कृष्ट शिक्षा पुरस्कार

Ravi Sahu

ग्राम बालससमुद में दो बाइको की आमने सामने भिड़त,काका की मौत,भतीजा सहित एक अन्य घायल

Ravi Sahu

56 करोड़ 44 लाख रुपए का नकली बायोडीजल भेज चुके

Ravi Sahu

कसरावद नगर में हुआ सेन समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन,22 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे

Ravi Sahu

Leave a Comment