Sudarshan Today
KASRABAD

शिवरात्रि पर मंदिर में पूजा करने से रोका मामला दर्ज।

सुदर्शन टुडे से संवाददाता सेवकराम चौबे 9926125481

कसरावद खरगोन जिला मुख्यालय के करीब 40 की.मी.दूर कसरावद थाने के ग्राम छोटी कसरावद में महाशिवरात्रि पर्व पर भक्तों का अपमान का मामला सामने आया है। जिले की छोटी कसरावद में शिव मंदिर में प्रवेश पूजा पाठ से रोका, बलाई समाज ने आरोप लगाया है कि गांव के दबंग महिलाओं ने मंदिर में प्रवेश करने से गांव की बलाई समाज की महिलाओं रोका साथी गांव की दबंग महिलाओं द्वारा गाली गलौज कर मारपीट की गई।

महाशिवरात्रि पर श्रद्धालु वर्त कर शिवजी की पूजा आराधना कर शिवलिंग पर जल अभिषेक कर उत्साह से शिवरात्रि मना रहे हैं, और दूसरी तरफ छोटी कसरावद के बलाई समाज के ग्रामीण महिलाओं मंदिर में प्रवेश करने से रोका गया है दबंगों के विवाद के चलते घटनास्थल पर पुलिस के पहुंचने पर मामले को शांत कराया गया ।
में बलाई समाज के लोगों द्वारा कसरावद थाने में पहुंचकर दलितों को पूजा करने से रोकने को लेकर पुलिस को मामला दर्ज करने के लिए शिकायत प्रस्तुत की थी जिस पर पुलिस ने संज्ञान लेते हुए 5 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है

अनुसूचित जनजाति जन जाति अधिनियम के तहत 294, 323, 34 एट्रोसिटी एक्ट के तहत कारवाही की गई।

वीओ-01-शर्मिला बाई बताती है कि हम सुबह पूजा करने गए थे हमें पूजा नहीं करने दी गई हमारे साथ मारपीट करने लगे पहले महिलाओं द्वारा मारपीट की गई उसके बाद पुरुषों द्वारा मारपीट की गई और कहा गया कि तुम बलाई समाज से हो यहां मंदिर में नहीं आ सकते हो यह हमारा प्राइवेट मंदिर है। इसी तरह का मामला सनावद तहसील के गांव छपरा में भी देखने को मिला है

वीओ–02- सुनील चौहान भीम आर्मी आजाद के जिला अध्यक्ष बताते हैं कि शिव मंदिर में दलित महिलाएं पूजा करने गई थी महिलाओं के साथ मारपीट की गई है छोटे बच्चों के साथ भी मारपीट की गई है मंदिर से बाहर निकाल दिया गया है और ऊपर से उन्हें कहा गया कि तुम अछूत हो तुम्हें मंदिर में आने का किसने कहा पुलिस ने एफ आई आर दर्ज की है मगर मुख्य अपराधियों को छोड़ दिया गया है।

वीओ-03- पूरे मामले को लेकर पुलिस का कहना है कि छोटी कसरावद में शिवरात्रि के चलते मंदिरों में काफी भीड़ पार्टी इस दौरान महिलाओं में विवाद हुआ एक पक्ष ने थाने में आकर शिकायत दर्ज कराई है शिकायत पर कार्रवाई की जा रही है 5 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

Related posts

पुलीया निर्माण में घटिया सामग्री के उपयोग से भड़का ग्रामीण ने रुकवाया काम तो ठेकेदार और सचिव पुत्र ने की मारपीट जिसकी रिपोर्ट खामखेड़ा चोकि पर की गई

Ravi Sahu

मास्टरमाइंड वीरेंद्र उर्फ राजेश मीणा ने पीडीपीएल कंपनी में कीया करोड़ों की चौरी

Ravi Sahu

कसरावद नगर में हुआ सेन समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन,22 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे

Ravi Sahu

ग्राम बालससमुद में दो बाइको की आमने सामने भिड़त,काका की मौत,भतीजा सहित एक अन्य घायल

Ravi Sahu

56 करोड़ 44 लाख रुपए का नकली बायोडीजल भेज चुके

Ravi Sahu

नर्मदा तट पर महिला खिलाड़ियों के सम्मान में कृषि मंत्री की ईनाम की घोषणा

Ravi Sahu

Leave a Comment