Sudarshan Today
मध्य प्रदेश

दलित परिवार की बारात में डीजे बजाने की बात पर हुआ विवाद

माचलपुर ( प्रदीप बंसल) के समीप कचनारिया गांव में दलित परिवार के यहां शादी समारोह का आयोजन था दलित परिवार के मदनलाल अहिरवार ने बताया कि हमारे यहां शादी आयोजन में गांव के कुछ लोग आए ओर कहा की डीजे पर जुलूस मत निकालना हमारे मना करने के बाद भी उन्होंने हमारे ऊपर पत्थर से पथराव किया ओर हमारे यहाँ टेंट को उखाड़ दिया उसके बाद उन्होंने बना हुआ खाना नष्ट कर दिया घटना में हमारे 6 लोग घायल हो गये हमारे द्वारा जिसकी सूचना पुलिस को दी गई सूचना प्राप्त होते ही पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा ओर कलेक्टर हर्ष दीक्षित पुलिस फोर्स के साथ मोके पर पहुँचे जहाँ उनके द्वारा दलित परिवार को सुरक्षा प्रदान की गई। वही 38 उपद्रवियों के खिलाफ केस दर्ज कर 11 आरोपियों को रात में गिरफ्तार कर लिया गया हैं बतादे की राजेश अहिरवार की शादी थी बारात निकालने से पहले दूल्हा का डीजे पर जुलूस निकलना था मगर उससे पूर्व ही गांव के कुछ लोग आए ओर उन्होंने जुलूस नही निकालने की हिदायत दी मगर इस बात को लेकर विवाद शुरू हो गया ओर उनके द्वारा तोड़ फोड़ की गई रविवार सुबह भारी पुलिस बल की मौजूदगी में अपर कलेक्टर कमलचंद नागर की मौजूदगी में दूल्हे की डीजे पर बारात निकलवाई भीम आर्मी के सदस्य कचनारिया पहुँचकर जुलूस में शामिल हुवे उनके द्वारा जमकर नारे बाजी की उनके द्वरा अपने झंडे के साथ राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे का उपयोग भी किया जा रहा था जिनको अपर कलेक्टर कमलचंद नागर ने रोका! इधर कचनारिया गांव में पुरूष नही मिले जब वहां मौजूद महिलाओं से बातचीत की गयी तो उन्होंने बताया हमारे लोगो को जबरन फसाया गया है !
इनका क्या कहना है
मुझे जैसे ही घटना की जानकारी मिली में ओर कलेक्टर साहब चार पुलिस थानों की पुलिस के साथ घटना स्थल पर पहुंचे ओर फरियादी से जानकारी ली और रात में ही 38 लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया 11 अभियुक्तों को रात मे ही गिरफ्तार कर लिया अभियुक्तों मे तीन के पास शस्त्र लाइसेंस है उनके समाप्ति की कार्यवाही की जा रही है साथ ही पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता का प्रपोजल बना कर सम्बंधित विभाग को भेजा जा रहा है
राजगढ़ पुलिस अधीक्षक राजगढ़ प्रदीप कुमार शर्मा

Related posts

सेवा , सुशासन , गरीब कल्याण , नवाचार , दृढ़ इच्छाशक्ति , श्री नरेन्द्रमोदी सरकार के इन ही 5 स्तंभों से 8 साल में संकल्प से सिद्धि की यात्रा का अमिट इतिहास लिखा है- आलोक शर्मा आयोजित पत्रकारवार्ता में केंद्र एवं राज्य सरकार की उपलब्धियों विकास कार्यो की दी जानकारी

Ravi Sahu

ओमकार कॉलेज के छात्र-छात्राओं का रहा उत्कर्ष प्रदर्शन।।बी,एंड, द्वितीय सेमेस्टर के परिणाम हुए घोषित।।

Ravi Sahu

ग्राम सतनवाड़ा में राष्ट्रीय राजमार्ग से लगे नरवर तिराहे को अतिक्रमण मुक्त कराया

asmitakushwaha

मतदान जागरूकता के लिए स्कूली छात्रों ने रहवासी क्षेत्र में निकाली रैली

Ravi Sahu

रेडक्रास दल ने ,नुक्कड़ नाटक से किया मतदान के लिए प्रेरित

Ravi Sahu

रामकथा एवं विवाह समारोह में शामिल हुई विधायक प्रियंका पैंच

Ravi Sahu

Leave a Comment