Sudarshan Today
gunaमध्य प्रदेश

ओमकार कॉलेज के छात्र-छात्राओं का रहा उत्कर्ष प्रदर्शन।।बी,एंड, द्वितीय सेमेस्टर के परिणाम हुए घोषित।।

सुदर्शन टुडे गुना

 

गुना जिला मुख्यालय पर कलमकार कॉलोनी मैं स्थित ओमकार महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं का प्रदर्शन उत्कृष्ट रहा घोषित परीक्षा परिणाम के अनुसार ओमकार महाविद्यालय की बी ,एंड, द्वितीय सेमेस्टर के छात्र भूपेंद्र लोधा ने 80.50% के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया है तो वहीं राजनंदनी सोनी ने 78.50 प्रतिशत के साथ द्वितीय स्थान एवं साक्षी वास्तविक 77.75% अंक प्राप्त किए हैं इसी तरह विद्यालय की संगीना लोधा ने 77.75% अंक प्राप्त करते हुए तीसरा स्थान प्राप्त किया है अमर लता शैक्षणिक एवं जन सेवा समिति द्वारा संचालित मालवा कॉलेज बीनागंज के बी, एंड, द्वितीय सेमेस्टर छात्र योगिता सेन ने 83.50 प्रतिशत के साथ प्रथम स्थान एवं आनंद किरणें 80.70% अंक प्राप्त करते हुए द्वितीय स्थान प्राप्त किया है तो वही श्वेता पवांर ने 80.25% अंक प्राप्त करते हुए तीसरा स्थान प्राप्त किया है विद्यार्थियों की इस सफलता पर ओमकार महाविद्यालय के अध्यक्ष प्रदीप सेन संचाली का डॉक्टर मधु कृष्णानी एवं डायरेक्टर आनंद मंगल द्वारा विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है वहीं विद्यार्थियों ने अपनी इस सफलता का श्रेय विद्यालय द्वारा प्रोजेक्ट सर्व सुविधा एवं उच्च शिक्षित प्रशिक्षित शिक्षकों को दिया है गौरतलाप है कि ओमकार महाविद्यालय में प्रति वर्ष के भांति इस वर्ष भी विद्यार्थियों ने सफलता का परचम लहराया और महाविद्यालय की सफलता के लिए एक और नया अध्याय जोड़ा है

Related posts

जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता हुई आयोजित

asmitakushwaha

भाजपा की जन हितैशी योजनाओं से प्रभावित होकर आए कांग्रेस कार्यकर्ता को दिलाई भाजपा की सदस्यता

Ravi Sahu

शिक्षक दिवस के अवसर पर नई दिल्ली में शिक्षक श्री अवार्ड से सम्मानित होंगे मनोज दुबे 

Ravi Sahu

खरगोन कलेक्टर ने आपराधिक प्रवृत्ति के 37 व्यक्तियों को किया जिला बदर

Ravi Sahu

पीडब्ल्यूडी विभाग की शाहपुर से किसलपुरी पहुंच मार्ग बदहाल अवस्था में

asmitakushwaha

श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह के पाचवे दिन धुम धाम से श्रीकृष्ण व रूखमणी का विवाह संपन्न हुआ

Ravi Sahu

Leave a Comment