Sudarshan Today
DAMOH

विकास यात्रा के पांचवे दिन जबेरा विधायक ने गिनाई सरकार की योजनाएं

रिपोर्टर रानू जावेद खान जबेरा दमोह

जनपद तेंदूखेड़ा की ग्राम पंचायत कोड़ल, दरौली,झमरा, सारस बगली, खमरिया शिवलाल, बांसी, इन सभी ग्राम पंचायतों में जबेरा विधायक धर्मेंद्र सिंह लोधी विकास यात्रा के दौरान पहुंचे और नागरिकों को सरकार के द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की बारी बारी से जानकारी दी जानकारी देकर विधायक ने कहा जिस भी नागरिक को पात्र होने के बावजूद भी लाभ नहीं मिल पा रहा है वह आकर मुझे अपनी समस्या से अवगत कराएं ताकि मैं उसको लाभ दिलाने का प्रयास कर सकूं और उसको लाभ मिल सके इस दौरान जबेरा विधायक ने लाडली बहना योजना की जानकारी दी उन्होंने कहा कि 8 मार्च से लाडली बहना योजना के फॉर्म भरे जाएंगे आप सभी बहनों अपना आवेदन 8 तारीख को अवश्य भरें ताकि आने वाले समय में आप सभी बहनों को प्रति माह 1000 रुपए का लाभ मिल सके विधायक ने प्रधानमंत्री आवास योजना मैं बन चुके आवास के प्रमाण पत्र वितरित कर एवं संबल योजना के पात्र हितग्राहियों को प्रमाण पत्र वितरित कर खाद्यान्न पर्ची के की जानकारी देते हुए कहा कि लगातार सरकार आपको मुफ्त खाद्यान्न प्रदान कर रही है इस दौरान लोगों ने विधायक से अपनी मांगों को रखा जिसमें खेल ग्राउंड, चबूतरा निर्माण जैसी मांगों को नागरिकों के द्वारा मांग रखी इस दौरान विधायक ने कहा कि निश्चित ही में इन सभी कार्यों पूरा करने का प्रयास करूंगा एवं एक महिला के द्वारा विधायक को बताया गया मेरा विकलांग प्रमाण पत्र नहीं है तो विधायक ने कहा कि विकलांग प्रमाण पत्र जिला अस्पताल में बनता है आप वहां पर पहुंचे प्रमाण पत्र बनवा लें किसी भी प्रकार से परेशानी आने पर मुझसे संपर्क अवश्य करें इस दौरान महिला ने कहा कि आने-जाने के पैसे नहीं है तो विधायक ने तुरंत ही अपनी जेब से निकालकर महिला को किराए के लिए वैसे प्रदान किए उसके बाद विधायक ने समस्त ग्राम पंचायत में पहुंचकर निर्माण कार्यों का भूमि पूजन कर बुजुर्गों का सम्मान कर आशीर्वाद प्राप्त किया विधायक ने कहा कि आप इसी तरह है प्रेम और स्नेह मुझ पर बनाए रहे हैं इस दौरान विकास यात्रा में भाजपा के जेष्ठ एवं श्रेष्ठ कार्यकर्ताओ की मौजूदगी रही।

Related posts

यह चुनाव आप के भविष्य का जो गारंटी वचन दिये है वह निभायेगें- प्रियंका गांधी

Ravi Sahu

सड़क पर पड़े घायलों को देख केन्द्रीय राज्यमंत्री श्री पटेल ने काफिला रोका

Ravi Sahu

कछराहार की टपरिया में बेच रहा था कच्ची शराब 60 लीटर जब्त हरदुआ सुम्मेर में शराब तस्कर गिरफ्तार

Ravi Sahu

आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर 1857 की क्रांति में बुंदेलखंड के सपूत राजा किशोर सिंह जन्म स्थली की मिट्टी एवं जल कलश यात्रा का हुआ आयोजन

Ravi Sahu

जबेरा जनपद शिक्षा केंद्र में 178 केंद्रो पर आयोजित हुई नवभारत साक्षरता अभियान के तहत परीक्षा

Ravi Sahu

सच्चा सेवक वहीं है जो रुचि से सेवा करें – महंत किशोर दास जी’

Ravi Sahu

Leave a Comment