Sudarshan Today
morena

छात्र-छात्राओं के बेसिक टेस्ट के साथ होंगी पेंटिंग हैंडराइटिंग बाल कविता लेखन सहित श्लोक, चौपाई तथा गायन प्रतियोगिता।

मुरैना से ब्यूरो चीफ विजय सिकरवार की रिपोर्ट

लक्ष्य ज्ञान प्रतियोगिताओं हुआ पोस्टर जारी।
मुरैना। जीवाजी गंज स्थित
पायोनियर अकडमी में आज आगामी दिनों में होने वाली लक्ष्य ज्ञान प्रतियोगिताओं को लेकर उसका पोस्टर जारी किया गया ।छात्र छात्राओं के बौद्धिक विकास तथा उनके उनकी प्रतिभा को निखारने के लिए आयोजित इस पोस्टर जारी कार्यक्रम के दौरान शिक्षक शिक्षिकायें तथा छात्र, छात्राएं मौजूद रहे।
आगामी दिनों में होने वाली इन विभिन्न प्रतियोगिताओं के संबंध में आयोजक सचिन शर्मा ने छात्राओं को संबोधित करते हुए बताया कि कक्षा 2 से लेकर कक्षा 10 तक के विद्यार्थियों के लिए फरवरी माह की 19 तथा 26 तारीख को बेसिक ऑब्जेक्टिव टाइप टेस्ट एग्जाम कराए जाएंगे। यही नहीं इन प्रतियोगिताओं अलावा विद्यार्थियों में छुपी प्रतिभा निखारने के लिए आगामी माह मार्च की 30 तारीख को पेंटिंग, हिंदी इंग्लिश में हैंडराइटिंग तथा बाल कविता लेखन प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। यही नहीं 30 मई को आयोजन समापन के दौरान पुरस्कार एवं सम्मान समारोह में श्लोक और चौपाई गायन तथा सिंगिंग लाइव प्रतियोगिता आयोजित होकर उसी दौरान प्रतियोगिता में भाग लेने वाले छात्र छात्राओं को प्रथम, द्वितीय तृतीय तथा सांत्वना पुरस्कार दिया जाएगा। पोस्टर जारी कार्यक्रम के दौरान अतिथ्य के रूप में पायोनियर एकेडमी संचालक आरकेडी सर, दीपक सर, बसंत सर, पीएस यादव सर, प्रताप सर, कविता मैम,
डॉ अखिलेश यादव मैम तथा रविमोहन सर मंचासीन रहे जहां उनके द्वारा प्रतियोगिताओं के आयोजन को लेकर पोस्टर जारी किया गया। कार्यक्रम के आखिर में प्रतियोगिता आयोजक सचिन शर्मा सर द्वारा अतिथियों और छात्र छात्राओं का आभार व्यक्त किया गया तथा संचालन राहुल शर्मा द्वारा किया गया ।

Related posts

जौरा शासकीय महाविद्यालय मे मतदाता जागरूक अभियान अंतर्गत हस्ताक्षर अभियान चलाया

Ravi Sahu

जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण मुरैना के पुनः अध्यक्ष बने मधुराज तोमर।

Ravi Sahu

मध्य प्रदेश शिक्षक संघ ने अधिक संख्या में मतदान करने की अपील।

Ravi Sahu

दिनांक-16 मार्च 2024 को एकीकृत शा.मा. वि. चम्बल कॉलोनी

Ravi Sahu

तेज गर्मी ने बढ़ाई स्कूली बच्चों की परेशानी, समय बदलने की उठी मांग ,म.प्र शिक्षक संघ जिला अध्यक्ष पवन परिहार

Ravi Sahu

क्षत्रिय समाज की बिटिया ने किया समाज का नाम रोशन

Ravi Sahu

Leave a Comment