Sudarshan Today
aastha

आपरेशन मुस्कान के तहत नाबालिग अपहर्ता को पीथमपुर से किया दस्तयाब, आरोपी गिरफ्तार*

सुदर्शन टुडे पंकज जैन

पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा गुम नाबालिग बालक एवं बालिकाओ की पतारसी के लिये “आपरेशन मुस्कान” चलाया जा रहा है इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री मंयक अवस्थी के निर्देशन मेंअतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री गीतेश गर्ग एवं मोहन सारवान एस.डी.ओ.पी. आष्टा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी पार्वती विक्रम आदर्श को थाना क्षेत्र में गुम नाबालिग अपरहर्ता की तलाश कर आरोपी की गिरफ्तारी हेतु दिशा निर्देश दिये थे । *उपरोक्त दिशा निर्देश पर थाना पार्वती पुलिस द्वारा अप क्र 347/22 धारा 363 भादवि में नाबालिग अपहर्ता को दस्तयाब कर परिजनो को सुपुर्द किया गया एवं फरार इनामी आरोपी की गिरफ्तारी की गई ।*

 

घटना क्रम – दिनाँक 11.09.22 को ग्राम डाबरी निवासी फरियादी द्वारा रिपोर्ट किया कि उसकी नाबालिग नातिन को कोई अज्ञात आरोपी बहला फुसलाकर ले गया है फरियादी की रिपोर्ट पर थाना पार्वती में अपराध क्रमांक 347/22 धारा 363 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर अनुसंधान में लिया गया था ।

 

पुलिस द्वारा कार्यवाही – उक्त प्रकरण में आरोपी की पतारसी के लिए मुखबीर तंत्र सक्रिय कर संदेही आरोपी संबंध में तलाश हेतु पुलिस द्वारा हर संभावित स्थानो पर दविश देकर अपहर्ता की तलाश की गई किन्तु कोई सफलता नही मिली। अज्ञात आरोपी एवं अपहर्ता की तलाश हेतु पुलिस अधीक्षक श्री मयंक अवस्थी द्वारा ईनाम उद्घोषणा की गई । इसी क्रम में पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा अपहर्ता की तलाश हेतु आपरेशन मुस्कान चलाया जा रहा है। थाना पार्वती द्वारा आरोपी एवं अपहर्ता की तलाश हेतु एक टीम गठित की गई तथा तकनिकी सहयोग प्राप्त किया जिसके परिणामस्वरुप अपहर्ता एवं संदेही आरोपी के पीथमपुर में होने की जानकारी प्राप्त होने पर पुलिस को तत्काल पीथमपुर पहुचकर अपहर्ता को दस्तयाब कर आरोपी को पकडने में सफलता प्राप्त की। उक्त अपराध में विधि अनुसार अनुसंधान कार्यवाही कर आरोपी को मान. न्यायालय पेश किया गया है ।

 

नाम आरोपी – हरिओम मालवीय पिता लाड सिंह मालवीय जाति बलाई उम्र 21 साल निवासी खाटसुर जिला शाजापुर

 

सराहनीय भूमिका – उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी पार्वती उनि विक्रम आदर्श , सउनि लोक सिंह मरावी सउनि सुरेखा पवार प्रआऱ 50 जगदीश ,आर 179 रामबाबु , आर 213 संजय ,आर. 55 अनिल, आर 801 अरूण, आर 822 अजय, आर 433 सोमपाल, म.आर. 812 रितु एवं थाना पार्वती पुलिस का सराहनीय योगदान रहा।

Related posts

मादक पदार्थ की धरपकड़ मैं श्यामपुर पुलिस को मिली सफलता

Ravi Sahu

केंद्र सरकार और राज्य सरकार की योजनाओ से प्रत्येक परिवार हो रहा है लाभान्वित, सरकार ने हितग्राहियो के लिए खोले खजाने गोपाल इंजीनियर

Ravi Sahu

दिग्विजय सिंह के समर्थन में सचिन, गहलोत मांगेंगे वोट अशोक गहलोत सारंगपुर में चार मई को करेंगे चुनावी सभा को संबोधित

Ravi Sahu

विकास यात्रा में ग्राम पंचायत सेमली बारी में भारतीय जनता पार्टी की रीति नीति एवम मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की कार्य शैली से प्रभावित होकर

Ravi Sahu

महिलाएं घर-घर जाकर मतदाताओं को मतदान के प्रति कर रही जागरूक

Ravi Sahu

देहली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल, आष्टा के छात्रों ने ‘विश्व साक्षरता दिवस’ पर दिलाई शपथ

Ravi Sahu

Leave a Comment