Sudarshan Today
LATERI

लक्ष्मीकांत शर्मा स्मृति लोक कल्याण द्वारा पंडित प्रेम भूषण जी महाराज की रामकथा

के संदर्भ में व्यापक तैयारियों की बैठक लटेरी के स्थानीय चौरसिया गार्डन में संपन्न हुई

लटेरी से विवेक शर्मा

लटेरी में होने वाली राम कथा की व्यापक तैयारियों की चर्चा हुई जिसमें लटेरी तहसील ग्रामों के कार्यकर्ताओं को कथा के संदर्भ में विभिन्न व्यवस्थाओं का प्रभारी बनाया गया व्यवस्था संबंधी बैठक में समाज के सभी वर्गों और सभी स्थानों के प्रमुख व्यक्ति शामिल हुए कथा की व्यवस्था की बैठक को सिरोंज लटेरी के लोकप्रिय विधायक उमाकांत शर्मा जी एवं जिला सहकारी बैंक के पूर्व अध्यक्ष वरिष्ठ भाजपा नेता श्याम सुंदर शर्मा संबोधित किया को संबोधित करते हुए क्षेत्रीय विधायक उमाकांत शर्मा ने कहा कि सिरोंज लटेरी के समस्त धार्मिक स्थलों के विकास का काम अगर किसी ने किया है तो जन जन के लाडले नेता मध्य प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री सिरोंज लटेरी के लाडले सपूत स्वर्गीय लक्ष्मीकांत जी शर्मा ने किया है लक्ष्मीकांत जी शर्मा की सदैव रुचि धर्म संस्कृति अध्यात्म और विकास में रही उनकी इच्छा पंडित प्रेमभूषण जी की कथा कराने की थी और उन्हीं की स्मृति में लक्ष्मीकांत शर्मा की स्मृति लोक कल्याण में आज के माध्यम से कथा का आयोजन लटेरी के मेला ग्राउंड पर दिनांक 24 जनवरी से होगा इस कथा के आयोजक सिरोंज लटेरी क्षेत्र का एक एक व्यक्ति और प्रत्येक समाज है और कथा के संरक्षक तपोवन भूमि आश्रम लटेरी में स्थित हनुमान जी महाराज हैं उनकी प्रेरणा से लटेरी में भव्य और दिव्य कथा संपन्न होगी विधायक उमाकांत शर्मा ने कहा कि राम नाम का प्रभाव ऐसा है जिससे पूनियों का उदय होता है ऐसी कथा का मैं तो केवल निमित्त मात्र हूं आप सब लोगों को ही यह कथा करनी है और करानी है इस अवसर पर वरिष्ठ नेता श्याम सुंदर शर्मा ने कथा में लगने वाली व्यवस्थाओं की टीमों का गठन किया और कहा कि यह कथा किसी राजनीतिक दल की नहीं हम सब क्षेत्रवासियों की है पंडित प्रेमभूषण जी महाराज की कथा का सौभाग्य लटेरी को स्वर्गीय लक्ष्मीकांत शर्मा स्मृति न्यास के माध्यम से प्राप्त हो रहा इससे बड़ी सौभाग्य की क्या बात होगी विधायक उमाकांत शर्मा ने कहा कि मैं और मेरे परिवार के द्वारा 11 लाख 51 हजार रुपया इस कथा के निमित्त भेंट है श्याम सुंदर शर्मा ने भी ₹551000 की घोषणा की इस अवसर पर व्यवस्था संबंधित मंच पर सिरोंज लटेरी के वरिष्ठ समाज सेवक सेवाभावी धार्मिक सांस्कृतिक और राजनीतिक क्षेत्रों के प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित थे विधायक उमाकांत शर्मा को आश्वस्त करते हुए क्षेत्र की जनता ने भी कथा के दान स्वरूप लाखों लाख रुपए की घोषणा है कई साथ ही विधायक उमाकांत शर्मा को विश्वास दिलाया कि लक्ष्मीकांत जी की स्मृति में होने वाली कथा लटेरी में ऐतिहासिक होगी और हम सब इसके सहभागी होंगे इस अवसर पर सभा का संचालन लक्ष्मण सिंह बघेल ने किया कार्यक्रम में वरिष्ठ नेता रणधीर सिंह बघेल भैरों सिंह जादौन सुमेर सिंह बघेल अरविंद जैन राम गोपाल जी सिंघल कन्हैया लाल जी अग्रवाल बद्री प्रसाद जी अग्रवाल सुरेश अग्रवाल भाई जी माधव प्रसाद शर्मा सुधीर श्रीवास्तव देवापुरा के प्रधान पंडा सुंदर लाल गुर्जर रमेश यादव कैलाश शर्मा माखन सिंह जादौन मनमोहन साहू केशव श्रीवास्तव मनोज कुमार अग्रवाल शैलेंद्र जैन गुलाब सिंह यादव सुमेर सिंह यादव दरयाव सिंह कुर्मी भारत सिंह राजपूत कुंगर लाल धाकड़ भारत सिंह धाकड़ बाबूलाल कुर्मी आदि लोग उपस्थित थे।

Related posts

महाशिवरात्रि पर्व आज : नगर में निकली भव्य भगवान भोलेनाथ की सवारी

Ravi Sahu

मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा निकाली जा रही विकास यात्रा सिरोंज लटेरी विधानसभा

Ravi Sahu

सुरेश सोलंकी ने संभाला लटेरी थाने का कार्यभार बलबीर सिंह गौर को स्टाफ ने दी विदाई।

Ravi Sahu

सचिव संघ की हड़ताल के बाद पटवारी भी हुए एसडीएम के खिलाफ लामबंद

Ravi Sahu

भाजपा सरकार के केंद्र बिंदु में है किसान श्री रघुवंशी

Ravi Sahu

लाड़ली बहना राशि वितरण कार्यक्रम वन क्लिक के माध्यम से 

Ravi Sahu

Leave a Comment