Sudarshan Today
murena

पोरसा,,,,,,,,,,सरपंच संघ के ब्लॉक अध्यक्ष व जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में केंद्रीय कृषि मंत्री के नाम कलेक्टर महोदय को 11 तारीख को सौंपा जाएगा

आज मनरेगा पंचायत ऑन लाइन होने के विरोध के संबध मैं अंबाह पोरसा ए ब अंत मैं कैलारस जनपद पंचायत कार्यालय मैजनपद उपाध्यक्ष सरपंच संघ जिला अध्यक्ष राजवीर तोमर जिला उपाध्यक्ष सरपंच डा गने श तोमर पिंटू भैया सरपंच ग्रामपंचायत श्यामपुर कलां जनपदपोरसा कैलारस जनपद सरपंच संच अध्यक्ष सरपंच अनुराग दुबे एवम समस्त सरपंच गण साथियों सहित11 जनवरी को जिलाधीश (कलेक्टर) महोदय को दियेजानेवाले के संबध मैं चर्चा हुई उम्मीद है हमारी समस्याओं को ध्यान मैरखते हुए सरकार विचारविमर्श अवश्य ही करेगी और हमारे हित मैं फैसला लेगी आपका जनसेवक डा गने श तोमर पिंटू भैय्या सरपंच ग्रामपंचायत श्यामपुर कलां जनपद पोरसा जिला मुरैना केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री के नाम सरपंच संघ अपनी समस्याओं का ज्ञापन जिलाधीश मुरैना को 11 जनवरी को सौंपेंगे,,,,,,
ज्ञापन पोरसा तहसील के सरपंच संघ के ब्लॉक अध्यक्ष सुरेश सिंह तोमर एवं जिला अध्यक्ष राजवीर सिंह तोमर के नेतृत्व में सभी 53 पंचायतों के सरपंच व मुरैना जिला मुरैना जिले के सभी ब्लॉक के सरपंच साथ मेंएकजुट होकर 11 तारीख को कलेक्टर महोदय को केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपेंगे जिसमें सरकार द्वारा ऑनलाइन जारी कर पंचायतों के साथ एक कड़ी समस्याएं खड़ी कर दी है सभी पोरसा तहसील के सरपंच 11 तारीख को राष्ट्रीय सरपंच संघ एवं सरपंच एकता कल्याण संघ के मध्यप्रदेश इकाई के द्वारा प्रमुख मांगे रखी गई है नंबर 1 जिन पंचायतों में नेटवर्क की समस्या होने के कारण एम एम एस से श्रमिक उपस्थिति लेना संभव नहीं हो पा रहा है इस हेतु आवश्यक विकल्प उपलब्ध कराए जाएं नंबर दो तकनीकी नेटवर्क की समस्या के कारण एम एस के माध्यम से ली जा रही श्रमिक उपस्थिति यदि अपलोड नहीं हो पाए तो इस उपस्थिति में श्रमिक उपस्थिति को रजिस्टर करने का प्रावधान पूर्व की तरह डीपीसी 3GP मैं उपलब्ध कराया जाए नंबर 3 किसी भी योजना अंतर्गत ग्राम पंचायत में अधिकतम 20 प्रमाणित कार्यों की सीमा को हटाया जाए नंबर 4 मनरेगा योजना अंतर्गत कार्य पूर्व की भांति ऑफलाइन मास्टर रोल पर डी कार्य कराया जावे नंबर 5 निर्माण कार्यों में 70 प्रतिशत सामग्री एवं 30% मजदूरी का अनुपात रखा जावे नंबर 6 सामग्री का भुगतान मूल्यांकन के साथ कराया जाए और 80 ग्राम पंचायतों को दिया जावे नंबर 7 कौशल श्रमिक का भुगतान श्रमिकों के साथ ही किया जावे नंबर 8 मनरेगा 2005 ग्राम पंचायत की स्तरीय अधिकार थे उन्हें पुनः लागू किया जावे नंबर 9 मनरेगा योजना मांग आधारित होना ना कि लक्ष्य आधारित सभी निर्माण में इसके निर्माता खत्म होगी ,, सभी सरपंचों की बैठक आज पोरसा ब्लॉक पर संपन्न हुई जिसमें सरपंच संघ के ब्लॉक अध्यक्ष सुरेश सिंह तोमर व जिला अध्यक्ष राजवीर सिंह तोमर,नीतू सज्जन सिंह तोमर, मानसिंह, सत्यवान सिंह तरसमा, रघुवीर सिंह नगर एवं रघुवीर सिंह शिकहारा एवं अन्य सरपंच तथा अंबाह मुरैना जौरा कैलारस सबलगढ़ की पंचायतों के सरपंच भी मौजूद रहेंगे,मौजूद रहेंगे,,,,,

Related posts

भाजपा की जन विरोधी नीतियों को लेकर कांग्रेस की जन आर्शीवाद यात्रा – महेश मावई

Ravi Sahu

रिंकू मावई ने मुरैना विधानसभा से की दावेदारी, आज से विधानसभा में जन विश्वास यात्रा पर होंगे रवाना

Ravi Sahu

नाबालिग बलात्कार पीड़िता पर आरोपी राजीनामा के लिए बना रहे दबाव,परिवार में दहशत

Ravi Sahu

करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष का हुआ भव्य स्वागत

Ravi Sahu

आज मनरेगा पंचायत ऑन लाइन होने के विरोध के संबध

Ravi Sahu

युवा मोर्चा प्रदेशअध्यक्ष मा. वैभव पवार जी एवं युवा मोर्चा के राष्ट्रीय महामंत्री मा.रोहित चहल जी का भाजपा युवा मोर्चा सुमावली मंडल अध्यक्ष श्याम पलिया ने श्रीफल भेंट कर साफा पहनाकर किया भव्य स्वागत

Ravi Sahu

Leave a Comment