Sudarshan Today
मध्य प्रदेश

शहर की बिगड़ी यातायात व्यवस्था को सुधारने पुलिस ने दुपहिया वाहन चालक एवं दुकानदारों को दी समझाइश पुलिस के जाते ही दुकानदार फिर कर देते हैं अतिक्रमण

सुदर्शन टुडे जिला ब्यूरो चीफ रिम्सा खान

सिरोंज शहर की बिगड़ती यातायात व्यवस्था को सुधारने सोमवार ट्रैफिक इंस्पेक्टर विनोद यादव पुलिस बल के साथ मुख्य मार्गों पर निकले और सड़क पर वाहन रखने वाले लोगों पर हिदायत दी। उन्होंने कहां की कानून का उल्लंघन करने वालों पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी। वहीं दुकानदारों द्वारा सड़क पर सामान रखकर अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों को दी समझाइश दी कि वह अपना सामान अपनी दुकान की सीमा के अंदर रखें
सड़क पर सामान ना रखें जिससे जाम की स्थिति उत्पन्न न हो | वही अव्यवस्थित रूप से खड़े दोपहिया वाहन चालकों समझाइश दी कि वे अपने वाहन सही जगह पर पार्क करे शहर में ट्रैफिक व्यवस्था को बनाए रखने के लिए पुलिस पिछले दिनों से काम कर रही है। दिनभर पूरे शहर में पुलिस ने अभियान चलाया। शहर में हाथ ठेला और वाहन चालक सड़क पर ही वाहन खड़े कर ट्रैफिक जाम करते हैं, जिसकी बार-बार शिकायतें पहुंचने के बाद पुलिस ने जगह-जगह सड़क पर रखे वाहनों को हटवाया साथ ही प्रतिदिन ट्राफिक पुलिस दिन में लगातार सड़क पर वाहन रखने वालों पर कार्रवाई करेगी। गौरतलब है कि शहर में लोग आउट लाइन के बाहर जाकर सड़क पर वाहन रखकर चलते बनते है। सबसे ज्यादा परेशानी बैंकों के सामने होती है, जहां पर ट्रैफिक जाम बार-बार होता है। क्योंकि वाहन मालिक दो मिनट का बोलकर सड़क पर वाहन रखकर चलते बनते हैं। सड़क पर दोनों ओर वाहन खड़े कर देने से सड़क पर थोड़ी बहुत जगह ही बचती है। ऐसी स्थिति मे यहां से एक दोपहिया वाहन तक का निकालना मुश्किल हो जाता है। यदि इस दौरान कोई चार पहिया वाहन आ जाए तो थोड़ी ही देर में यहां पर जाम लग जाता है।
पार्किंग न होने से बनते हैं ऐसे हालात
शहर सहित ग्रामीण अंचलों से आने वाले लोग अपनी जरूरतों के सभी सामान खरीदने के लिए आते हैं, लेकिन शहर में वाहनों के लिए पार्किंग नहीं होने के कारण लोग मजबूरीवश दुकानों के सामने ही वाहन खड़े कर देते हैं। शहरवासियों ने कई बार पार्किंग की मांग की, लेकिन यहां पार्किंग नहीं बनाई गई।

Related posts

सड़क सुरक्षा संसदीय क्षेत्र समिति की बैठक आयोजित

asmitakushwaha

महामानव थे बाबा साहब माल्यार्पण कर बाबा साहब को अर्पित किए श्रद्धासुमन

Ravi Sahu

भरसूला चौराहा बना मौत का चौराहा आए दिन होती है दुर्घटनाएं

Ravi Sahu

शिक्षा से बड़ा कोई दान नहीं एक छोटी सी पहल

Ravi Sahu

बूंद-बूंद पानी को तरस रहे लोग और भाजपा बुकलेट जारी कर रही:यशपाल सिंह

sapnarajput

दिव्‍यांगजनों को नि:शुल्‍क सहायक उपकरण एवं कृत्रिम अंग वितरण हेतु जिले भर में किए जाएंगे शिविरआयोजित 

Ravi Sahu

Leave a Comment