Sudarshan Today
JHANSIJHASI

राजनीतिक, शिक्षा के दलाल नही, चुने शिक्षा, शिक्षक कल्याण हेतु विचार और सिद्धांतवादी –

 

रिपोर्ट – इं अरुण साहू (तहसील संवाददाता सुदर्शन टूडे मऊरानीपुर झांसी)

झांसी – आगामी 30 जनवरी 2023 को इलाहाबाद – झांसी शिक्षक खंड निर्वाचन क्षेत्र से होने वाले निर्वाचन में अधिकतर प्रत्याशी या तो राजनीतिक दलों से हैं या शिक्षा के व्यवसाई हैं।ऐसे प्रत्याशी शिक्षा या शिक्षकों का व्यापक हित नहीं कर सकते हैं।हमारा संगठन एक विचार व सिद्धांत के साथ,शिक्षा व शिक्षक हितों की आवाज को विधानमंडल में पहुंचाने व विधान मंडल की शक्ति का दुरुपयोग रोकने के उद्देश्य से चुनाव मैदान में हैं।हमारे संगठन का संकल्प पूर्व की उपलब्धियों की रक्षा कर भविष्य की उपलब्धियों को अर्जित करना है।इसी उद्देश्य से हमारे संगठन ने अपने प्रदेश महामंत्री लालमणि द्विवेदी के रूप में एक युवा संघर्षशील कर्मठ तथा शिक्षक हितों के प्रति समर्पित संवेदनशील एवम कल्पनाशील व्यक्तित्व को प्रत्याशी बनाया है। एक पत्रकार वार्ता में लालमणि द्विवेदी को शिक्षकों का भविष्य बताते हुए उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (ठकुराई) गुट के प्रदेश अध्यक्ष ने इलाहाबाद -झांसी खंड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से विधान परिषद के निर्वाचन में विजई बनाने की अपील की ।पत्रकार वार्ता में संगठन के संकल्पों एवम उद्देश्य के विषय में बताया।पत्रकार वार्ता में प्रांतीय उपाध्यक्ष डा.उमेश त्यागी, जय प्रकाश नायक,हीरा लाल गौण,मयंक शुक्ला,जिलाध्यक्ष अखिलेश सिंह,जिलामंत्री संतोष शुक्ल,सत्यप्रकाश त्यागी,अशोक पाटकर उपस्थिति थे। पत्रकार वार्ता में यह बताया कि कल 11 बजे लालमणि द्विवेदी नामांकन करेंगे।

Related posts

डॉ. संदीप सरावगी के मुख्य आतिथ्य में ज्ञानस्थली महाविद्यालय बचावली में वृहत वृक्षारोपण कार्यक्रम का हुआ आयोजन

Ravi Sahu

झांसी बॉडी बिल्डिंग शो प्रतियोगिता में महिला एवं पुरुष बॉडी बिल्डरों ने दिखाया अपना दमखम

Ravi Sahu

कम छात्र उपस्थित पर बाधित वेतन बहाल करने की मांग

Ravi Sahu

खो खो टेलेंट हंट में झाँसी की बालिका बालक टीम बनी विजेता

Ravi Sahu

आगामी महिला स्वयं सहायता समूह कार्यक्रम को लेकर आयोजित की गयी बैठक

Ravi Sahu

संघर्ष सेवा समिति द्वारा आयोजित श्रंगी चिकित्सा शिविर में 100 से अधिक मरीज हुए लाभान्वित

Ravi Sahu

Leave a Comment