Sudarshan Today
JHANSI

खो खो टेलेंट हंट में झाँसी की बालिका बालक टीम बनी विजेता

जिला ब्यूरो चीफ आनन्द साहू

झाँसी बरुआसागर
मेजर ध्यानचंद और महारानी वीरांगना लक्ष्मीबाई की वीर भूमि झांसी से खो खो फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा खो-खो टैलेंट हंट उत्तर प्रदेश का आगाज दिनांक 12-02-023 को कंपनी बाग बरुआसागर झांसी में हुआ,जिसमें झांसी, ललितपुर, जालौन, बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी के पुरुष एवं महिला खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया । पहला मैच बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी बनाम ललितपुर हुआ जिसमें 12 अंकों से बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी विजयी रहा और फाइनल में प्रवेश किया दूसरा मैच झांसी बनाम जालौन के बीच हुआ। जिस मुकाबले में झांसी 4 अंकों से जीत कर फाइनल में प्रवेश किया । बालक फाइनल मैच में बुन्देलखण्ड यूनिवर्सिटी और झांसी टीम के बीच मुकाबला हुआ जो बहुत ही रोमांचक और बेहतरीन प्रदर्शन हो रहा था जिसमे कांटे की टक्कर में झांसी 1 अंक से विजयी हुई।
महिला मुकाबला जालौन बनाम झांसी के बीच खेला गया जिसमें 8 पॉइंट से झांसी टीम विजयी रही। आयोजन का शुभांरभ लक्ष्मण पुरस्कार विजेता और कार्यक्रम के प्रदेश समन्वयक रविकांत मिश्रा व विशिष्ट अतिथि बी यू की विभागाध्यक्ष डा स्वपना सक्सेना ने मेजर ध्यानचंद, महारानी लक्ष्मीबाई के माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन के साथ राष्ट्रीय गीत गा कर किया । फैडरेशन की ओर से खिलाडिय़ों को किट वितरित की गई साथ ही विजेताओं को ट्राफी और मेडल भी प्रदान किया गया। फिजिकल एजुकेशन सोशल वेलफेयर फाउंडेशन के अध्यक्ष एवं कार्यक्रम झांसी के संयोजक रिंकू परिहार ने तकनीकी सहायक प्रकाश मिश्रा, सत्य प्रकाश तिवारी व सुनील चतुर्वेदी को प्रतीक चिन्ह भेंट किया और इसी प्रकार से भारतीय खेल खो खो के खिलाड़ियों को ग्रामीनांचल से प्रतिभा खोज के माध्यम से प्रतियोगिताओं के माध्यम से खिलाड़ियों को अपने प्रभावशाली प्रदर्शन को दिखाने का मौका मिलेगा उन्होने भारतीय खो खो संघ के यशस्वी अध्यक्ष सुधांशु मित्तल और महासचिव एम एस त्यागी का विशेष आभार प्रकट किया। रविकांत मिश्रा ने सभी को भारतीय खेल खोखो से जुड़कर भारत को गौरवान्वित करते हुऐ खेल की दुनिया में नई ऊंचाइयों को छुने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर फुटेरा प्रधान बालमुकुंद कुशवाहा,रूपम सोनी एवम उनकी टीम, पूरन सिंह, रवि, विजय पाल, धीरज तिवारी, देवेंद्र कुशवाहा, ऋतिक अग्रवाल, डा जितेंद्र सिद्धार्थ,अयात,प्रियंका, आरती, दीक्षा, मिनाडवा मंडल सहित सैंकड़ों की संख्या में खो खो खिलाड़ी और दर्शक मौजूद रहे,सभी अतिथियो का आभार सचिव ठाकुरदास कुशवाहा ने किया

Related posts

महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर समाजसेवी संदीप सरावगी ने वैवाहिक वर्षगांठ पर रक्तदान कर की दिन की शुरुआत

Ravi Sahu

उप मुख्यमंत्रीजी ने बरूआसागर नगर की मठ मंदिरों की समस्याओं के निस्तारण के लिए ठोस कार्यवाही करने का आश्वासन दिया।

Ravi Sahu

नशे में इन्जिनियर ठेकेदार, अपराधी, सत्ता संरक्षण का व्यापार, बेबस जनता खड़ी रही लाचार,,,,

Ravi Sahu

विश्व धरोहर दिवस पर स्मारक भ्रमण एवं छायाचित्र प्रदर्शनी का आयोजन किया गया

Ravi Sahu

बुंदेलखंड की तस्वीर साप्ताहिक समाचार पत्र का हुआ विमोचन एवं कार्यालय का भव्य उद्घाटन

Ravi Sahu

सैंकड़ों समर्थकों के साथ किया नामांकन

Ravi Sahu

Leave a Comment