Sudarshan Today
JHANSI

महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर समाजसेवी संदीप सरावगी ने वैवाहिक वर्षगांठ पर रक्तदान कर की दिन की शुरुआत

मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के संरक्षक इंद्रेश कुमार के जन्मदिन पर संघर्ष सेवा समिति एवं मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के संयुक्त तत्वाधान में रक्तदान शिविर का किया गया आयोजन

संघर्ष सेवा समिति एवं मुस्लिम राष्ट्रीय मंच का सात दिवसीय सद्भावना दिवस के अंर्तगत आयोजित होंगे विभिन्न कार्यक्रम

जिला ब्यूरो चीफ आनन्द साहू

झांसी महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के संरक्षक इंद्रेश कुमार के जन्मदिवस पर संघर्ष सेवा समिति एवं मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के संयुक्त तत्वाधान में परख वोलेंट्री ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर परख वोलेंट्री बल्ड बैंक के संचालक डॉ. बी. के गुप्ता, डॉ. राजकुमार अग्रवाल, डॉ मुकेश झा द्वारा समाजसेवी संघर्ष सेवा समिति अध्यक्ष संदीप सरावगी के विवाह वर्षगांठ पर पुष्प गुच्छ भेंट एवं केक काटकर ढेरों शुभकामनाएं दी। इसके पश्चात संघर्ष सेवा समिति एवं मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के संयुक्त तत्वाधान में सात दिवसीय “सद्भावना दिवस” की शुरुआत के प्रथम दिन रक्तदान शिविर परख वालेंट्री बल्ड बैंक में लगाकर की गई। कानपुर प्रांत सह-संयोजक, मुस्लिम राष्ट्रीय मंच (आर.आर. एस) अब्दुल रब द्वारा रक्तदान देकर शिविर की शुरुआत की गई। इसके पश्चात संघर्ष सेवा समिति एवं मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के सदस्यों द्वारा क्रम से रक्तदान किया गया। कानपुर प्रांत सह सयोंजिका हाजरा रब ने जानकारी देते हुए कहा की सात दिवसीय सद्भावना दिवस में रक्तदान शिविर आयोजन, पछियों, चीटियों और मछलियों को दाना डालना, इंद्रेश गोरक्षक सम्मान, इंद्रेश गौपालन सम्मान, वृक्ष लगाना, बेसहारा बच्चों को स्कूल की पढ़ाई में मदद करना, फल वितरण, गरीबों के लिए लंगर, गाय की सेवा आदि कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। समाजसेवी डॉ. संदीप सरावगी ने कहा की हर वक्त हमारे जवान रक्तदान शिविर में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेकर सामाजिक कर्तव्य निभाते रहे हैं। उन्होंने कहा हर समस्या का का कुछ न कुछ विकल्प ढूंढ निकाला गया है। लेकिन ब्लड का कोई विकल्प नहीं है। खून की कमी को केवल ब्लड डोनेशन के द्वारा ही पूरा किया जा सकता है। इसलिए हर सक्षम व्यक्ति को रक्तदान करना चाहिए। जब ब्लड बैंक में रक्त होगा, तभी लोगों की जिंदगी भी बचाई जा सकती है। रक्तदान करने वालों में मीना (जिला सह सयोंजिका), पम्मू खान, फरमान, फरदीन, संजय खान, मोंटी, राजा खान, नीलू, पूजा आदि रहीं। संघर्ष सेवा समिति की ओर से जिलाध्यक्ष अजय राय, महेंद्र रजक, राजू सेन, महेंद्र रैकवार, संदीप नामदेव सहित समस्त सदस्य मौजूद रहे।

Related posts

राष्ट्रीय लोककला महोत्सव 2022 की स्मृति पत्रिका का हुआ विमोचन मुख्य अतिथि डॉ संदीप सरावगी द्वारा किया गया स्मृति पत्रिका का विमोचन पुस्तक ज्ञान का भंडार ही नहीं मित्र भी हैं: डॉ संदीप सराबगी 

Ravi Sahu

विश्व धरोहर दिवस पर स्मारक भ्रमण एवं छायाचित्र प्रदर्शनी का आयोजन किया गया

Ravi Sahu

राजनीतिक, शिक्षा के दलाल नही, चुने शिक्षा, शिक्षक कल्याण हेतु विचार और सिद्धांतवादी –

Ravi Sahu

केंद्रीय राज्य मंत्री कौशल किशोर के संघर्ष सेवा समिति कार्यालय प्रथम आगमन पर हुआ भव्य स्वागत केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर ने संदीप सरावगी के समाजसेवी कार्यों की सराहना की

Ravi Sahu

झांसी बॉडी बिल्डिंग शो प्रतियोगिता में महिला एवं पुरुष बॉडी बिल्डरों ने दिखाया अपना दमखम

Ravi Sahu

झूठा रेप केश लगवाकर भेज दूंगा जेल- थाना इंचार्ज नवाबगंज

Ravi Sahu

Leave a Comment