Sudarshan Today
khargon

विकासखण्ड स्तरीय रोजगार मेले में प्रतिष्ठित कंपनियों में युवाओं को मिलेगा रोज

सुदर्शन टुडे न्यूज़ ब्यूरो चीफ खरगोन

खरगोन मप्र डे राज्य ग्रामीण आजीविका एवं तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास व रोजगार विभाग द्वारा जिले के ग्रामीण क्षेत्र के युवक-युवतियों को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए विकासखण्ड स्तर पर रोजगार मेले आयोजित किए जाएंगे। जिला प्रशासन द्वारा रोजगार मेले के माध्यम से प्रतिष्ठित कंपनियों में युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराये जाएंगे। विकासखण्ड स्तर पर रोजगार मेला 10 जनवरी को महेश्वर जनपद में, 11 को झिरन्या के टंट्या मामा भवन, 12 को भगवानपुरा बीआरसी भवन, 13 को सेगांव जनपद में, 16 को बड़वाह जनपद में, 17 को टंट्या मामा भवन भीकनगांव में, 18 को घुघरियाखेड़ी ग्राम पंचायत में, 19 को कसरावद के मांगलिक भवन में तथा 20 जनवरी को खरगोन जनपद में रोजगार मेला आयोजित होगा। विकासखण्ड स्तर पर रोजगार मेला प्रातः 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक आयोजित होंगे। मेले में 8वीं, 10वीं, 12वीं, स्नातक, आईटीआई उत्तीर्ण युवा जिनकी उम्र 18 से 35 वर्ष वे अपनी शैक्षणिक योग्यता की अंकसूची, रोजगार पंजीयन (अनिवार्य), आधार कार्ड, जाति एवं मूल निवासी की छायाप्रति सहित दो पासपोर्ट फोटो लेकर रोजगार मेले का लाभ ले सकते हैं। रोजगार मेले में कोविड-19 के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए सभी अभ्यर्थियों को मास्क लगाना व हाथों को सेनिटाईज करना अनिवार्य होगा। ये कंपनियां करेगी प्रतिभाग
रोजगार मेले में प्रतिष्ठित कंपनियों में अडानी विल्मार निमरानी, मंजीत ग्लोबल सत्राटी, मराल ओवरसीज निमरानी, कोरोमण्डल इंटरनेशनल निमरानी, फुल्लरटन इंडिया क्रेडिट कंपनी, निमाड् मोटर्स खरगोन, जवाहर सूतमील खरगोन, डिस्टिल एजुकेशन एंड टेक्नोलॉजी पीथमपुर, आरसेटी खरगोन, प्रतिभा सिन्टेक्स पीथमपुर तथा महिमा फायबर्स भीलगांव सहित अन्य कंपनियां प्रतिभाग कर रोजगार मुहैया कराने के लिए युवाओं का चयन करेगी। चहीं अभ्यर्थी रोजगार के संबंध में अधिक जानकारी के लिए हेल्प लाइन नंबर- बड़वाह विनोद हिंगोले-8349964424, भगवानपुरा निर्मला चौहान 8305414367, भीकनगांव महेश पटेल 8349901533, गोगावां दीपक कुमार गुप्ता 9753520300, कसरावद इंदर चौहान-9977347722, खरगोन असद अहमद शेख 8349901548, महेश्वर मनीष खेडे 9406809606, सेगांव संतोष यादव- 9630337788, झिरन्या संतोष भालसे- 9584879643 से सम्पर्क कर सकते हैं

Related posts

पैगम्बर ए इस्लाम – मोहम्मद साहब की शान में गुस्ताखी करने पर नूपुर शर्मा पर एफ,आई,आर की मांग।

Ravi Sahu

*खरगोनजिले के भीकनगांव में भील सेना संगठनकी* *कार्यकारिणी का गठन किया गया जिला अध्यक्ष योगेश करझले की अध्यक्षता में* 

Ravi Sahu

नशामुक्ति अभिायान के तहत पुलिस की तीसरी कार्यवाही, 124.750 किग्रा गांजे के पौधे जप्त*

Ravi Sahu

खरगोन जिला अस्पताल में एसडीएम ने दवा वितरण का किया भौतिक सत्यापन

asmitakushwaha

उर्दू साहित्य के विद्यार्थियों ने उर्दू शोध केंद्र व लाइब्रेरी का किया अध्ययन

Ravi Sahu

झिरन्या को मिली विश्वविद्यालय की सौगात

asmitakushwaha

Leave a Comment