Sudarshan Today
pathriya

शासन की हर जनकल्याणकारी योजनाएं महत्वपूर्ण है उसका लाभ पात्र व्यक्ति तक पहुंचे-शैलेंद्र पाराशर

पथरिया

मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद की नावाकुंर संस्था धरातल जनकल्याण विकास समिति के माध्यम से ग्राम विकास प्रस्फुटन समितियों की बैठक का आयोजन किया गया इस अवसर पर परिषद के परामर्शदाता दिलीप पटेल ने कहा कि शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ हर पात्र व्यक्ति तक पहुंचे, और समितियों सदस्यों को इसकी जानकारीऔ हो,तभी हम अन्य लोगों को योजना की जानकारी दे सकते हैं केन्द्र सरकार की अटल भूजल योजना का चयन अटल भू जल योजना में पथरिया शामिल किया, इसलिए खेत तालाब, बलराम, मेड बांधन आदि का लाभ दिलाने सहयोग प्रदान करें समितियां तो श्रमिक कार्ड,सबल़ कार्ड, राजस्व विभाग के शिविर,कोविड 19 के पालन हेतु बूस्टर डोज लगने काम, दीवार लेखन, समितियों के बैनर ,राजिसटर पंजी गुणवत्ता पूर्ण,बैठक गुणवत्तान पूर्ण,सतत विकास के लक्ष्य हैदराबाद के कन्हाशांति बनम भ्रमण आदि पर अपनी बात रखी तो वहीं गांव स्तर पर गठित ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति के सदस्यों ने भी अपनी बात बैठक रखीं इस अवसर पर धरातल जनकल्याण विकास के उमेश कुमार, ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति के आदित्य सिंह, सुजनीपुर से राजेन्द्र अहिरवार,सेमरा से प्रीतम प्रजापति, मोहनपुर के अशोक पटैल, इमलिया के सुनील पटैल, कुमारी पुष्पा दुबे, श्रीमती शिखा पांडे,नरंदई बंसत पटेल, बांसा कलां के धनशायम पटैल,
परिषद के परामर्शदाता न, यज्ञनारायण पांडे, राममिलन पटेल, भूपेंद्र पटेल, शैलेंद्र दुबे आदि उपस्थित रहें

Related posts

आदि कुमार का जन्म,नाभिराय की इंद्रसभा का दरबार,तीर्थंकर बालक का जन्माभिषेक,आचार्य श्री का मंगल उद्बोधन

Ravi Sahu

विरागोदय महामहोत्सव में उमड़ा भक्तों का हुजूम,आदिकुमार की बारात वैराग्य एवं नीलांजना के नृत्य देखते हुए वैराग्य,दीक्षा के संस्कार सम्पन्न

Ravi Sahu

विरागोदय महामहोत्सव के अंतिम दिवस राजनेतिक संगोष्ठी का आयोजन

Ravi Sahu

मन चंगा तो कठौती मैं गंगा संत रविदास जयंती पर किया गया याद

Ravi Sahu

जन साहस संस्था द्वारा ग्राम पंचायत बेरखेड़ी मे प्रवासी मजदूरों जागरूकता किया

Ravi Sahu

केंद्रीय रेल राज्यमंत्री एवं सूरत साँसद दर्शनाबेन जरदोस से मिली विरागोदय समिति

Ravi Sahu

Leave a Comment