Sudarshan Today
bhainsdehi

नपाध्यक्ष मनीष सोलंकी की मेहनत रंग लाई, नगर को मिले 50 लाख

 

भैंसदेही/मनीष राठौर

नगरीय प्रशासन मंत्री भुपेन्द्र सिंह द्वारा कायाकल्प अभियान के तहत भैंसदेही नगर को नगर विकास हेतु रू. 50 लाख की राशि स्वीकृत की गई है, इस आशय की पुष्टि नगरीय प्रशासन महोदय ने अपने व्यक्तिगत लेटर पेड पर नगर परिषद अध्यक्ष मनीष सोलंकी को नववर्ष की शुभकामना प्रेषित कर भिजवाई है। गौरतलब हो कि नगर परिषद में अध्यक्ष के पद पर युवा तरूणाई मनीष सोलंकी ने पदभार ग्रहण करने के बाद उनके संगठन की मार्गदर्शक जनप्रतिनिधियों के साथ भोपाल जाकर मध्यप्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, नगरीय प्रशासन मंत्री भुपेन्द्र ंिसंह से मुलाकत कर नगर विकास हेतु विभिन्न प्राक्कलन तैयार कर राशि की मांग की थी। फलस्वरूप नगरीय प्रशासन मंत्रालय द्वारा मप्र की महज 2 नगरपालिकाओं में कायाकल्प अभियान के तहत भैंसदेही नगर को भी 50लाख की स्वीकृति मिली है। जो परिषद की महत्वपूर्ण उपलब्धि मानी जा रही है।
इन कार्यो में उपयोग होंगी राशि –
कायाकल्प अभियान के तहत 50 लाख की राशि जो स्वीकृत हुई है उसमें नगरीय क्षेत्र की प्रमुख सडको का नवीनीकरण एवं मजबुतीकरण किया जाना है। उच्च गुणवंता की संडकों का निर्माण एवं खराब सडको के डामरीकरण ,. सीमेन्टीकरण कार्य किया जावेगा। इस अभियान में प्रमुख सडके बस स्टेण्ड , अस्पताल इत्यादि के पहुच मार्ग शामिल किये जा सकेंगें।
26 जनवरी तक तक भिजवाना होगा डीपीआर
नगरीय प्रशासन मंत्री भुपेन्द्र सिंह द्वारा भिजवाये गये पत्रानुसार नपाध्यक्ष मनीष सोलंकी ने बताया कि कायाकल्प अभियान के तहत जो राशि नगर को प्राप्त हुई है उसका डीपीआर 26 जनवरी तक नगरीय प्रशासन मंत्रालय भोपाल को भिजवाया जाना है। इस हेतु मेरे द्वारा परिषद के संबधित अधिकारी कर्मचारियों को दिशा-निर्देश दिये जा चुके है।
नगर परिषद में माना आभार
नगर को 50 लाख की स्वीकृति मिलने पर नगर परिषद अध्यक्ष मनीष सोंलकी, उपाध्यक्ष श्रीमती कुसुम सिंह किलेदार, पार्षद जयसिंग कापसे, कृष्णा पिपरदे, श्रीमती निर्मला संतोष महाले, श्रीमती प्रिता संजय कौशिक, श्रीमती लीला गोलू राठौर, ब्रम्हदेव पटेलं, श्रीमती तारा मदन पाल, आशुतोष राठौर, सुरजीत सुज्जु सिंह ठाकुर, ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, नगरीय प्रशासन मंत्री भुपेन्द्र सिंह का आभार मानकर धन्यवाद ज्ञापित किया है।

Related posts

धर्मांतरित आदिवासी से वापस लेंगे सारे अधिकार एवं आरक्षण-एकजुट हुआ आदिवासी समाज !

Ravi Sahu

अनुउपस्थिति एवं कार्यों में लापारवाही के चलते नाराज़ सरपंच ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी को सौपा ज्ञापन

Ravi Sahu

सिंगाजी महाराज दरबार में प्रारम्भ हुआ परचरी महापुराण का भव्य आयोजन

rameshwarlakshne

प्रवीण गुगनानी सिंगापुर मलेशिया की अध्ययन यात्रा हेतु जाएंगे

Ravi Sahu

शिक्षिका कमला दवंडे सम्मानित

Ravi Sahu

डिलिस्टिंग को लेकर गाँव गाँव मे हो रही जनजागरण बैठक

Ravi Sahu

Leave a Comment