Sudarshan Today
pathriya

आदि कुमार का जन्म,नाभिराय की इंद्रसभा का दरबार,तीर्थंकर बालक का जन्माभिषेक,आचार्य श्री का मंगल उद्बोधन

पथरिया

‘न भूतो न भविष्यति आयोजन’ विरागोदय महामहोत्सव तृतीय दिवस प्रातः 7बजे माता मरुदेवी के गर्भ से जैन धर्म के प्रथम तीर्थंकर आदिनाथ का जन्म बालक आदिकुमार के रूप में हुआ।सारे नगर में खुशियां मनाई जाने लगी दिव्यघोष बजने लगे जय जय कार होने लगा।विरागोदय में चल रहे पंच कल्याणक महोत्सव में हर दिन भगवान आदिनाथ के जीवन के प्रसंगों का मंचन कर अनुष्ठान पूरे किए जा रहे हैं।बुधवार को यहां भगवान आदिनाथ के गर्भकाल का मंचन किया गया था। गुरुवार को धर्मसभा में हजारों की संख्या में मौजूद श्रद्धालुओं के बीच बालक आदि कुमार का जन्म हुआ। सौधर्म इंद्राणी बालक को लेकर श्रद्धालुओं के बीच पहुंचीं। यह सब कुछ एक लधु नाटिका के रूप में मंच कलाकार उमेश जैन भिंड ने प्रस्तुत किया गया धर्मसभा के लिए बना विशाल पंडाल भगवान के जयकारों से गूंजने लगा। इस दौरान हर कोई भगवान के दर्शन को आतुर नजर आया। भगवान की मोहक प्रतिमा को करीब पाकर कई श्रद्धालु भक्तिभाव में भावुक होते नजर आए। गणाचार्य श्री 108 विराग सागर जी ने प्रवचनों में बताया कि प्रातः काल हस्तिनापुर नगरी में राजा नाभीराय के यहां माता मरूदेवी से बालक का जन्म हुआ। धनपति कुबेर के आदेश से ऐरावत ह्यथ पर सौधर्म इंद्र सचि इंद्राणी को बैठाकर मध्यलोक में प्रवेश करता है और गंधर्व 700 करोड़ देवों के साथ भगवान का जन्मोत्सव मनाने स्वर्ग से उतर कर ऐरावत ह्मथी पर आते हैं। इसी प्रसंग के साथ पथरिया स्थित विरागोदय में पंचकल्याणक स्थल पर ऐरावत हाथी पर सौधर्म इंद्र अपनी इंद्राणी के पात्र अपने इंद्र परिवार के साथ कमलाकार विशाल मंदिर में बने पांडुक शिला का स्वर्ण एवं रजत कलशों से अभिषेक किया। गुरुवार को आहार के सौभाग्यशालीविजय चंद असम वालो को प्राप्त हुआ।मंगलवार को धर्मसभा में पूरे भारतभर से आये भक्तों ने श्री फल भेंट कर उनका आशीर्वाद लिया तीर्थंकर बालक का जन्माभिषेक मुख्य मंदिर के पूरे पांडुक शिला पर सौधर्म, कुबेर,यज्ञनायकआदि महापात्रो के साथ सभी जैन श्रद्धालुओं ने किया

Related posts

हाथ में कांवर,झंडे लिए 120 किमी की पैदल यात्रा पर निकले सैकड़ो भक्त

Ravi Sahu

सतपारा में संभाग स्तरीय वॉलीबॉल टूर्नामेंट का शुभारंभ हुआ दमोह,पन्ना,छतरपुर,सागर समेत अन्य जिलें की टीमें हिस्सा लेने आ रही

Ravi Sahu

शासन की हर जनकल्याणकारी योजनाएं महत्वपूर्ण है उसका लाभ पात्र व्यक्ति तक पहुंचे-शैलेंद्र पाराशर

Ravi Sahu

जन साहस संस्था द्वारा किया जा रहा ग्रामीण क्षेत्रों दीवार लेखन

Ravi Sahu

चलो बूथ की ओर बूथ विस्तार अभियान 2.0 के तहत ग्राम केंद्र सूखा की समीक्षा बैठक संपन्न

Ravi Sahu

संत रविदास जयंती पर आयुष मेला संपन्न

Ravi Sahu

Leave a Comment