Sudarshan Today
बैतूल

भैंसदेही विधानसभा के आदिवासी ग्राम दामजीपुरा के देवालघाट शिवमन्दिर में बैठक संपन्न हुई

 

भैंसदेही विधानसभा के आदिवासी ग्राम दामजीपुरा के देवालघाट शिवमन्दिर में बैठक संपन्न हुई

भीमपुर/मनीष राठौर

 

देवलघाट दामजीपुरा शिवमंदिर परिसर में माँ ताप्ती आचलिक पत्रकार दामजीपुरा की बैठक आयोजित हुई जिसमें भैसदेही विधानसभा क्षेत्र के समस्त पत्रकार साथी सम्मिलित हुए बैठक में निम्न विषयों पर चर्चा की गई
दामजीपुरा क्षेत्रीय सामाजिक समरसता एवं सद्‌भावना बनाये रखने हेतू चर्चा की गई सभी पत्रकार साथी अपने-अपने कार्यक्षेत्र में ही उचित प्रकार से खबरें प्रकाशित करें एवं विज्ञापनों का भी दायरा एवम कार्य निश्चित करें
सभी पत्रकार बन्धु अपने क्षेत्र की समस्याओं को शासन-प्रशासन के सन्मुख उचित प्रकार से रखें। आज की बैठक में विशेष रूप से मोहदा के पास लेड़दाघाट पर की घुमावदार सड़क पर आये दिन होने वाली दुर्घटना, वाहन दुर्घटना में होने वाली मौत से चितिंत होकर इस बारे में शासन को ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराकर शीघ्र ही इस समस्या का निराकरण बाबत चर्चा की गई
सभी पत्रकारों के समस्त देवल घाट शिवमंदिर समिति के सदस्यों द्वारा आये दिन भक्तों एवं दर्शनाशीयों के अधिक संख्या में आने के कारण मंगल भवन एवं मंदिर परिसर के 5 एकड़ लगभग जमीन पर बर्ड्री बाल करवाने हेतु चर्चा की गई सभी पत्रकार साथियों द्वारा लेड़दाघाट सड़क दुर्घटना बाबत दिनांक 10/02/2022 को ज्ञापन बनाकर तहसील स्तर पर भीमपुर, झल्लार एवं भैंसदेही में दिया जायेगा पत्रकार साथियों द्वारा यह भी निर्णय लिया गया यदि इस समस्या के निराकरण बाबत उचित कार्यवाही नहीं गई तो दिनांक 10/03/2022 को लेड़दघाट पर पत्रकारों सहित क्षेत्र का जनसमुदा चक्का जाम के लिए बाध्य होगा यदि इसके उपरान्त भी प्रशासन इस बारे में कार्यवाही नहीं करता है तो आगामी दिनांक से समुदाय सहित भूख-हड़ताल करने पर मज़बूर होगा इसके लिए यदि कोई गड़बड़ी होती है तो प्रशासन – शासन ही जिम्मेदार होगें। इस कार्यक्रम में संचालन लोकेश मोर्चे द्वारा एवम पंकज राजपूत के द्वारा  किया गया इस कार्यक्रम का आभार किया गया सारे पत्रकार मौजूद रहे

 

 

Related posts

मां *ताप्ती की तरह बने बैतूल की बेटियां, न झुकने दें पिता का सिर : पं. प्रदीप मिश्रा 

Ravi Sahu

शाहपुर :- सरकार द्वारा स्थानांतरण आदेश के तीन माह के बाद भी सारणी में पदस्थ आबकारी दरोगा राजेश भट्टी जमे हुए हैं

Ravi Sahu

शोलापुर महाराष्ट्र में बंधक 40 मजदूरों को सुरक्षित वापस लाने के लिए एसडीओ के भैंसदेही को ज्ञापन सौंपा

asmitakushwaha

कमलनाथ ने दी समझाइश कंप्लेंट बाजी ना करें संगठन के लिए काम करे

asmitakushwaha

बीएसडब्ल्यू एमएसडब्ल्यू क्लास का हुआ शुभारंभ मनाया गया प्रवेश उत्सव

asmitakushwaha

manishtathore

Leave a Comment